चंदौली: जिले में पंचायत चुनाव के दौरान मतदान कर्मियों के लिए स्कूल बसों को उपलब्ध कराने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए हैं. उन्होंने कहा कि ऐसा न करने पर वाहन स्वामियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज किया जाएगा.
पंचायत चुनाव हो शांतिपूर्ण
डीएम संजीव सिंह ने बताया की पंचायत चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए शासन और प्रशासन कटिबद्ध है. उन्होंने कहा कि पंचायत चुनाव में खलल डालने वालों पर जिला प्रशासन लगातार पैनी नजर रख रहा है. चुनाव के दौरान उपद्रव करने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा.
डीएम ने बताया कि सारे स्कूल की बसों एवं प्राइवेट बसों के वाहन स्वामी चुनाव के लिए तत्काल वाहन उपलब्ध करा दें, अन्यथा वाहन स्वामियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी. डीएम ने सभी उपजिलाधिकारियों को बूथों पर आवश्यक तैयारियां पूर्ण करा लेने के साथ पोलिंग पार्टियों की रवानगी स्थल पर भी तैयारियों की समीक्षा का निर्देश दिया है. डीएम ने कहा कि सभी व्यवस्थाएं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार सुनिश्चित की जाए. मतदान कार्मिकों की सुविधाओं का भी पूरा ख्याल रखने के निर्देश दिए गए हैं.