चंदौलीः सूबे में समाजवादी पार्टी की पूर्व महिला विधायक के बेटे ने अपनी दो गाड़ियों को दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के पोर्टिको में गलत तरीके से पार्क कर दी. वहां मौजूद आरपीएफ के जवानों ने मना किया और गाड़ी वहां से हटाने के लिए कहा, तो पूर्व विधायक के बेटे ने वहां से अपनी गाड़ी नहीं हटाई और आरपीएफ के जवानों के साथ उलझ गया. वहीं इस घटना के बाद आरपीएफ ने रेलवे एक्ट के नियमों के तहत कार्रवाई करते हुए दोनों गाड़ियों को सीज कर दिया.
- समाजवादी पार्टी की चकिया से पूर्व विधायक पूनम सोनकर का बेटा है अमित सोनकर.
- अमित सोनकर अपने किसी रिश्तेदार को छोड़ने के लिए दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन आया था.
- विधायक के बेटे ने अपनी दोनों गाड़ियों को जंक्शन के पोर्टिको में गलत तरीके से पार्क कर दिया.
- गाड़ी के यहां खड़े रहने से जंक्शन में आने जाने वाले यात्रियों को परेशानी हो रही थी.
- जिसे देखते हुए वहां पर मौजूद आरपीएफ के जवानों ने गाड़ी हटाने को कहा.
- इस बाबत पूर्व विधायक का बेटा आरपीएफ के जवानों से उलझ गया और बदसलूकी भी की.
- वहीं आरपीएफ के जवान के साथ बदसलूकी करने के आरोप में रेलवे एक्ट की तहत मामला दर्ज किया गया है.
दूसरी गाड़ी का जो चालक था उसने वहां खड़े सुरक्षाकर्मियों से बदसलूकी की. उनके ऊपर रेलवे एक्ट की धारा के तहत कार्रवाई की गई.
-एसके सिंह, सहायक सुरक्षा आयुक्त, आरपीएफ, मुगलसराय डिविजन