ETV Bharat / state

डीडीयू जंक्शन पर इमरजेंसी हॉस्पिटल शुरू, ऐसे होगा संचालित

उत्तर प्रदेश के चंदौली में मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की शुरुआत कर दी गई. मंडल रेल प्रबंधक ने कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया.

डीडीयू जंक्शन पर इमरजेंसी हॉस्पिटल शुरू.
डीडीयू जंक्शन पर इमरजेंसी हॉस्पिटल शुरू.
author img

By

Published : Mar 29, 2021, 4:39 AM IST

चंदौलीः मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की शुरुआत कर दी गई. मंडल रेल प्रबंधक ने कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरके मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

24 घंटे मिलेगी इमरजेंसी सुविधा
यह सुविधा प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर प्रदान की जा रही है. पूर्व मध्य रेल के सहयोग से वाराणसी स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल द्वारा यह सेवा प्रदान की जाएगी. पैरामेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा के साथ एमबीबीएस डॉक्टर की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी. इसके साथ ही आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की सुविधा प्रदान की गई है. रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का प्राथमिक उद्देश्य उन बोनाफाइड रेल यात्रियों को निःशुल्क फर्स्ट एड मेडिकल असिस्टेंस प्रदान करना है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरने के कारण घायल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर सभासद के पति ने पहले खिंचवाई फोटो, फिर कर दिया वायरल

एक डॉक्टर, दो पैरा मेडिकल रहेंगे उपस्थित
आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा. इसके लिए न्यूनतम एमबीबीएस योग्यता वाला एक डॉक्टर और दो प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. यहां एक छोटी फार्मेसी सेट करने की अनुमति है. इससे निर्धारित दरों पर दवाओं की बिक्री अन्य रेल यात्रियों को भी की जा सके.

अन्य यात्रियों को देनी होगी फीस
अटेंड करने के लिए कोई घायल बोनाफाइड रेल यात्री नहीं होने पर आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता निजी चिकित्सकीय परामर्श इच्छुक अन्य बोनाफाइड रेल यात्रियों को दे सकता है. इसके लिए 100 रुपये का परामर्श शुल्क निर्धारित किया गया है. ऐसी सेवाओं की दरों को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के अंदर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा.

चंदौलीः मंडल रेल प्रबंधक राजेश कुमार पांडेय की उपस्थिति में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन के प्लेटफार्म नम्बर एक पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की शुरुआत कर दी गई. मंडल रेल प्रबंधक ने कक्ष में उपलब्ध सुविधाओं का जायजा लिया. इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार रौशन, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक आरके मिश्रा आदि उपस्थित रहे.

24 घंटे मिलेगी इमरजेंसी सुविधा
यह सुविधा प्राइवेट पब्लिक पार्टनरशिप मॉडल पर प्रदान की जा रही है. पूर्व मध्य रेल के सहयोग से वाराणसी स्थित पॉपुलर हॉस्पिटल द्वारा यह सेवा प्रदान की जाएगी. पैरामेडिकल स्टाफ, स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा के साथ एमबीबीएस डॉक्टर की 24 घंटे उपलब्धता रहेगी. इसके साथ ही आपातकालीन चिकित्सा कक्ष की सुविधा प्रदान की गई है. रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष का प्राथमिक उद्देश्य उन बोनाफाइड रेल यात्रियों को निःशुल्क फर्स्ट एड मेडिकल असिस्टेंस प्रदान करना है, जो ट्रेन यात्रा के दौरान ट्रेन से गिरने के कारण घायल हो जाते हैं.

यह भी पढ़ेंः चेयरमैन की कुर्सी पर बैठकर सभासद के पति ने पहले खिंचवाई फोटो, फिर कर दिया वायरल

एक डॉक्टर, दो पैरा मेडिकल रहेंगे उपस्थित
आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता रेलवे स्टेशन पर आपातकालीन चिकित्सा कक्ष में आपातकालीन चिकित्सा सेवाएं प्रदान करेगा. इसके लिए न्यूनतम एमबीबीएस योग्यता वाला एक डॉक्टर और दो प्रशिक्षित पैरामेडिकल स्टाफ आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा. यहां एक छोटी फार्मेसी सेट करने की अनुमति है. इससे निर्धारित दरों पर दवाओं की बिक्री अन्य रेल यात्रियों को भी की जा सके.

अन्य यात्रियों को देनी होगी फीस
अटेंड करने के लिए कोई घायल बोनाफाइड रेल यात्री नहीं होने पर आपातकालीन चिकित्सा सेवा प्रदाता निजी चिकित्सकीय परामर्श इच्छुक अन्य बोनाफाइड रेल यात्रियों को दे सकता है. इसके लिए 100 रुपये का परामर्श शुल्क निर्धारित किया गया है. ऐसी सेवाओं की दरों को आपातकालीन चिकित्सा कक्ष के अंदर प्रमुखता से प्रदर्शित किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.