चंदौलीः सदर एसडीएम विजयनारायण गुरुवार को पंचस्थानी निर्वाचन कार्यालय पहुंचकर सदर विकास खंड और बरहनी ब्लॉक के कई गांवों के मतदाता सूची पुनरीक्षण में अनियमिता की जांच की. इस दौरान तहसील के लिए भेजी गई मतदाता सूची और वेंडर को दिए गए सूची में अंतर मिला. इसमें काफी नाम बढ़ाकर काटने के लिए भेजा गया था. फिलहाल जांच प्रक्रिया पूरी कर निर्वाचन कक्ष को सील करा दिया. निर्वाचक नामावली में गड़बड़ी की जांच रिपोर्ट डीएम को भेजी जानी है, ऐसे में दोषियों पर गाज गिरना भी तय माना जा रहा है.
दर्जन भर गांवों के निर्वाचन नामावली में अनियमितता
दरअसल बरहनी विकास खंड के भतीजा, ककरहीं, मानिकपुर और सदर ब्लॉक के जसुरी, धुरीकोट, सवैयां पट्टीदारी, जसौली, जरखोर, फुटियां, पड़यां, मुस्तफापुर, सुलतानपुर, गोडारी, सलेमपुर, मचियां सहित अन्य गांवों के मतदाता सूची में भारी अनियमितता की शिकायत पिछले दिनों ग्रामीणों ने डीएम से की थी. साथ ही वायरल आडियो को भी प्रस्तुत कर नाराजगी भी प्रकट की थी. इस पर डीएम संजीव सिंह ने सदर एसडीएम को मतदाता सूची में हुई गड़बड़ी के जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी.
एसडीएम ने निर्वाचन कार्यालय कर दिया था सील
इस पूरे मामले की जांच कर रहे सदर एसडीएम विजय नारायण सिंह ने तीन दिन पहले निर्वाचन कार्यालय पर पहुंचकर मतदाता सूची की जांच कर वरिष्ठ लिपिक कक्ष को सील करा दिया था. साथ ही वेंडर को तलब कर चिन्हित गांवों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया था. इसके दूसरे दिन वेंडर सूची लेकर उपस्थित हो गया, लेकिन जांच की कार्रवाई नहीं हो सकी.
5 घन्टे चली पत्रावलियों की जांच
गुरुवार को सदर एसडीएम विजयनारायण सिंह और तहसीलदार निर्वाचन कार्यालय पहुंचे. उन्होंने पांच घंटे तक पत्रावलियों के साथ ही मतदाता सूची की जांच पड़ताल की. इस दौरान सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश यादव गायब रहे. वहीं वरिष्ठ लिपिक जांच स्थल पर मौजूद रहा. जांच की प्रक्रिया पूर्ण कर एसडीएम ने वरिष्ठ लिपिक के कक्ष को दोबारा सील करा दिया.
निर्वाचन नामावली में गड़बड़ी की आशंका
इस बाबत जांच कर रहे सदर एसडीएम विजयनारायण ने बताया कि तहसील से जो मतदाता सूची निर्वाचन कार्यालय भेजी गई है. वहीं निर्वाचन कार्यालय से सूची वेंडर को दी गई है, लेकिन उसमें गड़बड़ी की गई है. इसमें मतदाता सूची में नाम काटने को बढ़ाकर भेजे गए हैं. फिलहाल अभी कुछ अन्य जांच की प्रक्रिया पूरी की जानी है. इसके बाद रिपोर्ट डीएम को प्रस्तुत किया जाएगा.