चंदौली: सकलडीहा थाना क्षेत्र के डैना गांव में भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई. मारपीट में घायल बुजुर्ग की इलाज के दौरान मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने कार्रवाई करने के बजाय उन्हें थाने से भगा दिया था. हालांकि मामला बढ़ता देख पुलिस जांच में जुट गई है.
दरअसल, डैना गांव के निवासी प्रभु यादव ( 75 ) शनिवार को अपने घर के पीछे घास काट रहे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोगों ने उन पर हमला कर दिया. विपक्ष के लोगों द्वारा लाठी डंडे से हमला करने के चलते बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए. आनन फानन में परिवार के लोगों ने घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया. जहां देर रात उपचार के दौरान बुजुर्ग की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें: चंदौली के दो आरोपी गरीब बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेचकर कमाते थे करोड़ों
मृतक के बेटे कांता यादव ने बताया कि विपक्ष के लोगों ने उसके पिता के साथ मारपीट की. जब घायल को लेकर सकलडीहा कोतवाली पहुंचे, तो विपक्ष के लोगों के रसूख के चलते पीड़ित की सुनवाई नहीं हुई. आरोप लगाया कि कोतवाली में तैनात एक पुलिसकर्मी द्वारा उन्हें परिसर से भगा दिया. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है.