चंदौली: जिले के बलुआ थाना क्षेत्र में छेड़खानी का विरोध करने पर दबंगो ने किशोरी के परिजनों को लाठी डंडे से पीटकर घायल कर दिया. इसमें एक ही परिवार के 8 लोग घायल हो गए. घायलों से तीन लोगों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. वहीं मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू की गयी है.
चार युवकों ने की छेड़छाड़
मामला जिले के बलुआ थाना क्षेत्र का है, जहां घर में एक किशोरी को अकेला पाकर गांव के ही कुछ युवक उससे छेड़खानी करने लगे. इसका विरोध करते हुए युवती घर से बाहर आई और चिल्लाने लगी. उसकी आवाज सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे और छेड़खानी का विरोध करने लगे. इस पर युवकों ने किशोरी समेत उसके परिजनों पर लाठी, डंडे व कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. मारपीट के दौरान किशोरी समेत 8 लोग घायल हो गए.
ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया. तीन लोगों की गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया. वहीं पीड़ित किशोरी की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया. अब तक कोई भी आरोपी गिरफ्तार नहीं किया जा सका.