चंदौली: नगर पालिका परिषद इस बार करोड़ों रुपये पंडित दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर की सफाई व्यवस्था में लगाएगी. इसके लिए पहले ही मीटिंग कर सभी से राय विमर्श किया जा चुका है. लगभग 1.71 करोड़ रुपये से सफाई व्यवस्था के लिए विभिन्न सामानों की खरीदारी होगी. वहीं लगभग 30.50 लाख रुपये बायो रेमेडियल विधि से नालों की सफाई पर खर्च होंगे.
रेमेडियल विधि से नालों की सफाई करने का मूल उद्देश्य गंगा नदी को प्रदूषित करने से बचाना है. रेमेडियल विधि से नालों का मलयुक्त पानी साफ होने के बाद ही गंगा नदी में गिरेगा. नगर में चतुर्भुपुर व चंदासी-महमूदपुर नालों की सफाई बायो रेमेडियल विधि से होगी, जिस पर लगभग 30 लाख 50 हजार रुपये खर्च होंगे.
सफाई व्यवस्था पर विशेष ध्यान
नगर पालिका परिषद इस बार नालों व सड़कों के निर्माण के साथ ही नगर की सफाई व्यवस्था को मजबूत बनाने पर विशेष ध्यान देगी. नगर पालिका की ओर से टेंडर के माध्यम से 16 लाख रुपये की लागत से 200 हाथ ठेला खरीदा जाएगा जो कि गलियों से कूड़ा उठाने के उपयोग में आएगा.
ये भी पढ़ें: पुलिसकर्मी और ट्रक चालक के बीच लेन-देन का वीडियो वायरल, 4 सस्पेंड
इसके अलावा 77.29 लाख रुपये की लागत से विभिन्न क्षमता से 62 कंटेनर खरीदे जाएंगे. साथ ही 28.75 लाख रुपये की लागत से बैको लोडर, 12 लाख रुपये से मिनी ट्रैक्टर, 32.50 लाख की लागत से एक डंफर व पांच लाख रुपये की लागत से दो कूड़ा ट्राली खरीदी जाएंगी.