चंदौली: जिले में पैसे लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी करने वाले सफाई कर्मचारी सच्चिदानंद शर्मा को डीपीआरओ ब्रह्मचारी दुबे ने निलंबित कर दिया. सफाई कर्मचारी को सदर तहसील में निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण के लिए ड्यूटी लगाई गई थी. निलंबन अवधि में मिलने वाले सभी प्रकार के भत्तों पर भी रोक लगा दी गई है. आरोपी सफाई कर्मी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई.
मतदाता सूची में खेल का ऑडियो वायरल
पिछले दिनों एक आडियो वायरल हुआ था. आडियो में दर्जनभर गांवों के सैकड़ों लोगों का नाम काटने और जोड़ने की बात की जा रही है. इसके लिए प्रशासनिक अमले में खलबली मच गई. डीएम संजीव कुमार ने इस मामले में जांच बैठा दी. सदर एसडीएम को जांच अधिकारी बनाया गया है.
ये भी पढ़े: ओवरलोडिंग के खेल में 2 सिपाही सस्पेंड, 2 होमगार्ड पर कार्रवाई के निर्देश
सोशल मीडिया पर जो आडियो वायरल हुआ था, उसमें निर्वाचक नामावली पुनरीक्षण कार्य में लगे सफाई कर्मचारी सच्चिदानंद शर्मा और जसुरी गांव के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि का बताया जा रहा है. बातचीत से साफ हुआ है कि रुपये लेकर मतदाता सूची में गड़बड़ी की जा रही है. पात्र लोगों का नाम भी विस्थापित मृतक बताकर सूची से बाहर कर दिया गया.
कार्रवाई की जद में आ सकते हैं अन्य कर्मचारी
ऑडियो वायरल होने के बाद जसुरी समेत अन्य गांव के लोग लामबंद होकर एसडीएम का घेराव करने के साथ ही डीएम से पूरे मामले की शिकायत की. डीएम ने इसे गंभीरता से लेते हुए जांच टीम गठित कर दी. इसी कड़ी में एसडीएम की प्राथमिक जांच में दोषी पाए जाने पर डीपीआरओ ने आरोपी सफाई कर्मचारी को निलंबित कर दिया. हालांकि आगामी दिनों में कार्रवाई की जद में कई और बीएलओ और निर्वाचक नामावली से जुड़े कर्मचारियों पर गाज गिर सकती है.