चंदौली: हार्ट पेशेंट रामजी का स्वास्थ्य बिगड़ने पर उनके तीमारदार ने डॉ. ओमशंकर से इलाज संबंधी सुझाव मांगा था, लेकिन डॉक्टर ने मरीज का इलाज करने के बजाय उससे बेतुकी बात करने लगा. उन्होंने मरीज के तीमारदार से पूछा की ताली और थाली बजायी थी कि नहीं? तीमारदार के हां बोलने पर डॉक्टर ने कहा की यह ताली और थाली कोरोना वॉरियर्स के लिए नहीं बल्कि पीएम मोदी ने अपने लिए बजवाई थी.
पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए डॉ. ओमशंकर ने तीमारदार से कहा की आप इसके समर्थन में है कि नहीं. यह जानने के लिये आपसे ताली थाली बजवाई गई. वे लोग आपका शोषण करते रहें, इसलिए ताली बजवाई. आप अपने शोषण को इन्जॉय करोगे तो यही होगा. जब तीमारदार ने मरीज के इलाज के बारे पूछा तो डॉक्टर ने कहा कि यह मोदी जी से जाकर पूछो कि अस्पताल क्यों बंद है. ट्विटर पर इसकी शिकायत करो, उनसे सवाल पूछो.
देश में करोड़ों लोग परेशान
डॉक्टर मरीज से उसके इलाज की बात करने की बजाए प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ बयानबाजी करने लगे. डॉक्टर ने कहा कि इस देश में करोड़ों लोग परेशान है, लेकिन अपने अधिकार के लिए लड़ेंगे नहीं बल्कि ताली बजाएंगे. प्रधानमंत्री से पूछिए अस्पताल क्यों बंद है.
बिहार निवासी रामजी पिछले काफी दिनों से हृदय रोग संबंधी समस्या से ग्रसित है. जिन्हें परिजनों ने लॉकडाउन से पहले बीएचयू में दिखाया था और कार्डियोलोजिस्ट विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. ओमशंकर ने एंजियोग्राफी के साथ ही दवा दी थी. 15 दिनों बाद जांच रिपोर्ट के साथ आने को कहा था, लेकिन इस बीच लॉकडाउन घोषित हो गया. अब इस घटना के बाद परिजन काफी व्यथित है और ऐसे डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रहे हैं.
डॉ. ओमशंकर बीएचयू के ह्रदय रोग विशेषज्ञ है और असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर तैनात है. इनका विवादों से पुराना नाता रहा है. इन्होंने सर सुंदरलाल अस्पताल बीएचयू को पृथक एम्स का दर्जा दिलाने के लिए भी काफी संघर्ष किया था. साथ ही अपनी मांगों को लेकर मुखर रहे हैं.