चंदौलीः नक्सल प्रभावित नौगढ़ क्षेत्र की गरीब महिलाओं को निःशुल्क सेनेटरी पैड वितरित किए गए. यह कार्यक्रम सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर में आयोजित किया गया. इस दौरान मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं को मासिक धर्म के दौरान बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में भी बताया गया.
डीएम ने सेनेटरी पैड के इस्तेमाल पर दिया जोर
जिलाधिकारी संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मासिक धर्म महिला आत्मसम्मान से जुड़ा हुआ विषय है. इन कठिनाई के दिनों में स्कूल जाने वाली बालिकाएं काफी असहज महसूस करती हैं. उन्होंने बताया कि रेडक्लिफ हाईजेन प्राइवेट लिमिटेड नामक संस्था सेनेटरी पैड का निःशुल्क वितरण कर रही है. कहा कि माताओं का कर्तव्य बनता है कि बेटियों को इस दौरान बरती जाने वाली सावधानियां के बारे में खुलकर बताएं. यहीं नहीं ऐसे दिनों में गंदे कपड़ों का इस्तेमाल न करें. उपयोग में लाए जाने वाले सेनेटरी पैड को 5 - 6 घंटों के अंतराल पर बदला जाना आवश्यक है. मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत महिलाओं के आत्मसम्मान और सुरक्षा के लिए निरंतर पहल जारी है.
यह भी पढ़ेंः अप्राकृतिक यौनाचार के आरोपी पति को पुलिस ने भेजा जेल
'महिलाएं घर मे करें खुलकर बात'
मुख्य विकास अधिकारी अजितेन्द्र नारायण ने बताया कि सेनेटरी पैड का उपयोग बहुत लाभदायक है. इसे लज्जा मानकर बहुत ही गोपनीयता बरती जा रही है, जबकि घर की महिलाओं को बच्चियों के साथ इस बारे में खुल कर चर्चा करनी चाहिए.
'साफ-सफाई का रखें विशेष ध्यान'
सोशल एक्टिविस्ट श्वेता सिंह ने सेनेटरी पैड के उपयोग के बारे मे विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने कहा कि महीने में पांच दिनों तक होने वाली कठिनाइयों के समय में साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाना चाहिए.