ETV Bharat / state

चंदौली में मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न दिलाने की उठी मांग, समर्थकों ने राष्ट्रपति को भेजा पत्र - Demand to give Bharat Ratna

चंदौली से समाजवादी पार्टी के पूर्व संरक्षक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को भारत रत्न (Bharat Ratna) देने की मांग उठी है. समाजवादी पार्टी के नेता राष्ट्रपति को ज्ञापित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है.

चंदौली में मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग
चंदौली में मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न देने की मांग
author img

By

Published : Oct 18, 2022, 8:19 PM IST

चंदौलीः धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग अब तेज होती जा रही है. सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति को ज्ञापित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. सपा समर्थकों ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह को सभी दलों का प्रिय नेता बताया.

पूर्व ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व संरक्षक मुलायम सिंह यादव लिए सरकार से भारत रत्न देने की मांग की..

बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. इसके साथ ही समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया. मुलायम सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी के अलावा बीजेपी समेत अन्य सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुलायम सिंह के सम्मान में जो एकजुटता दिखाई दी, वो उनके महान शख्सियत को बताती है. मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न सम्मान दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को सपा समर्थकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सपा समर्थकों की मांग है कि मुलायम सिंह यादव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए.


ज्ञापन देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि ऐसा होने से हर उस इंसान को साहस मिलेगा. जो शोषण के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आजीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया. लेकिन उन्होंने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी. उन्होंने आजीवन गरीबों के कल्याण की राजनीति करते रहे.


पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की बौरी और बिसौरी गांव से रहा है नाता
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का चंदौली से गहरा नाता रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री रहते हुए कई बार इस जिले की यात्राएं की. जिले के दो गांव बौरी और बिसौरी से उनका गहरा नाता रहा है. 3 जनवरी सन 1997 में बिसौरी गांव पहुंचकर रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने अवधेश नारायण सिंह के मूर्ति का अनावरण किया. बताया जाता है कि अवधेश नारायण सिंह मुलायम सिंह यादव के साथ 1977 के आंदोलन में उनके साथ जेल में बंद थे.

इसके अलावा वहीं मुगलसराय के बौरी गांव से भी उनका विशेष लगाव रहा है. क्योंकि 1989 में निर्दल विधानसभा जीतकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजी प्रसाद यादव ने उनको समर्थन दिया था. उनके यहां सर्वाधिक 3 बार वे आये थे. मुलायम सिंह यादव से ही प्रभावित होकर गंजी प्रसाद ने अपने पोते का नाम भी समाजवाद की अलख जगाने वाले मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखा.आज उसी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें भारत रत्न दिए जाने की ओर मांग की है.

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों BHU के विद्यार्थियों ने भैंस के आगे बजाया बीन

चंदौलीः धरतीपुत्र कहे जाने वाले मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) को मरणोपरांत सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' दिए जाने की मांग अब तेज होती जा रही है. सपा नेता मुलायम सिंह यादव ने राष्ट्रपति को ज्ञापित पत्र जिलाधिकारी को सौंपकर उन्हें भारत रत्न देने की मांग की है. सपा समर्थकों ने दिवंगत नेता मुलायम सिंह को सभी दलों का प्रिय नेता बताया.

पूर्व ब्लाक प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के पूर्व संरक्षक मुलायम सिंह यादव लिए सरकार से भारत रत्न देने की मांग की..

बता दें कि बीते 10 अक्टूबर को सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव का मेदांता हॉस्पिटल (Medanta Hospital) में निधन हो गया. इसके साथ ही समाजवाद के स्वर्णिम अध्याय का अंत हो गया. मुलायम सिंह के निधन पर समाजवादी पार्टी के अलावा बीजेपी समेत अन्य सभी प्रमुख दलों के नेताओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि दी. मुलायम सिंह के सम्मान में जो एकजुटता दिखाई दी, वो उनके महान शख्सियत को बताती है. मुलायम सिंह यादव को भारत रत्न सम्मान दिलाने की मांग को लेकर मंगलवार को सपा समर्थकों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. सपा समर्थकों की मांग है कि मुलायम सिंह यादव को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘भारत रत्न’ से सम्मानित किया जाए.


ज्ञापन देने पहुंचे समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा कि ऐसा होने से हर उस इंसान को साहस मिलेगा. जो शोषण के खिलाफ आवाज उठाना चाहता है. पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने आजीवन सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़कर अपना सर्वस्व राष्ट्र के नाम समर्पित कर दिया. लेकिन उन्होंने कभी अपनी जमीन नहीं छोड़ी. उन्होंने आजीवन गरीबों के कल्याण की राजनीति करते रहे.


पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह की बौरी और बिसौरी गांव से रहा है नाता
गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव का चंदौली से गहरा नाता रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री व रक्षामंत्री रहते हुए कई बार इस जिले की यात्राएं की. जिले के दो गांव बौरी और बिसौरी से उनका गहरा नाता रहा है. 3 जनवरी सन 1997 में बिसौरी गांव पहुंचकर रक्षा मंत्री के तौर पर उन्होंने अवधेश नारायण सिंह के मूर्ति का अनावरण किया. बताया जाता है कि अवधेश नारायण सिंह मुलायम सिंह यादव के साथ 1977 के आंदोलन में उनके साथ जेल में बंद थे.

इसके अलावा वहीं मुगलसराय के बौरी गांव से भी उनका विशेष लगाव रहा है. क्योंकि 1989 में निर्दल विधानसभा जीतकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गंजी प्रसाद यादव ने उनको समर्थन दिया था. उनके यहां सर्वाधिक 3 बार वे आये थे. मुलायम सिंह यादव से ही प्रभावित होकर गंजी प्रसाद ने अपने पोते का नाम भी समाजवाद की अलख जगाने वाले मुलायम सिंह यादव के नाम पर रखा.आज उसी मुलायम सिंह यादव ने उन्हें भारत रत्न दिए जाने की ओर मांग की है.

यह भी पढ़ें- जानिए क्यों BHU के विद्यार्थियों ने भैंस के आगे बजाया बीन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.