ETV Bharat / state

चंदौली के आसमान में उड़ रही 370, CAA, NRC वाली पतंगे - मकर संक्रांति

आज मकर संक्रांति के मौके पर देश भर में पतंगे उड़ाई जा रही हैं. पतंगों के माध्यम से लोग अपनी भावनाओं को भी व्यक्त कर रहे हैं, जिसे लेकर मार्केट में सामाजिक मुद्दों से जुड़ी संदेश वाली प्रिंटेड पतंग उड़ा रहे हैं.

ETV BHARAT
मकर संक्रांति पर सामजिक मुद्दों से प्रिंटेड पतंगों की धूम.
author img

By

Published : Jan 15, 2020, 12:28 PM IST

Updated : Jan 15, 2020, 10:38 PM IST

चन्दौली: पूरे देश में बुधवार को बड़ी धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. लोग रंग बिरंगी पतंगे उड़ाकर खुशी का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर संदेश लिखी पतंगों की मांग भी बढ़ जाती है. समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रिंटेड पतंग उड़ाकर लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं.

मकर संक्रांति पर सामाजिक मुद्दों से प्रिंटेड पतंगों की धूम.

इस साल देश में CAA, NRC, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370 जैसे मुद्दे छाए रहे. कुछ लोगों ने इन मुद्दों का समर्थन किया. तो कई लोगों ने इसका बहिष्कार भी किया. मकर संक्रांति पर लोग इन्ही खास मुद्दों से जुड़ी प्रिंटेड पतंगें उड़ाना पसंद करते हैं.

चंदौली के प्रमुख नगरों में एक दीनदयाल नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ CAA, NRC, आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 की फोटो वाली पतंगों की धूम मची हुई है. युवाओं और बच्चों में यह पतंगे काफी पसंद की जा रही हैं. वहीं इन पतंगों को बेचने में दुकानदार ज्यादा रुचि ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चन्दौली: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस तरह CAA और NRC का किया प्रचार

अब तक प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां जैसे NRC, CAA, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, मोदी है तो मुमकिन है जैसी अलग अलग संदेश वाली 80 हजार से ज्यादा पतंगे बेच चुका हूं.
- मन्नू, दुकानदार

चन्दौली: पूरे देश में बुधवार को बड़ी धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. लोग रंग बिरंगी पतंगे उड़ाकर खुशी का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर संदेश लिखी पतंगों की मांग भी बढ़ जाती है. समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रिंटेड पतंग उड़ाकर लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं.

मकर संक्रांति पर सामाजिक मुद्दों से प्रिंटेड पतंगों की धूम.

इस साल देश में CAA, NRC, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370 जैसे मुद्दे छाए रहे. कुछ लोगों ने इन मुद्दों का समर्थन किया. तो कई लोगों ने इसका बहिष्कार भी किया. मकर संक्रांति पर लोग इन्ही खास मुद्दों से जुड़ी प्रिंटेड पतंगें उड़ाना पसंद करते हैं.

चंदौली के प्रमुख नगरों में एक दीनदयाल नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ CAA, NRC, आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 की फोटो वाली पतंगों की धूम मची हुई है. युवाओं और बच्चों में यह पतंगे काफी पसंद की जा रही हैं. वहीं इन पतंगों को बेचने में दुकानदार ज्यादा रुचि ले रहे हैं.

इसे भी पढ़ें- चन्दौली: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस तरह CAA और NRC का किया प्रचार

अब तक प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां जैसे NRC, CAA, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, मोदी है तो मुमकिन है जैसी अलग अलग संदेश वाली 80 हजार से ज्यादा पतंगे बेच चुका हूं.
- मन्नू, दुकानदार

Intro:चन्दौली - मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की परंपरा काफी पुरानी है. चाहे कोई आम हो या खास हर कोई एक बार मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाने की चाहत जरूर रखता है. यहां तक कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मकर संक्रांति के मौके पर पतंग उड़ाते देखे गए हैं.





Body:पिछले कई सालों से देखा जा रहा है कि पतंग बनाने वाले भी समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रिंटेड पतंग ही बनाते रहे हैं. पतंग पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो तो लोगों को पहली पसंद है. लेकिन इस साल पतंगों के माध्यम से CAA , NRC और आर्टिकल 35 A , आर्टिकल 370 आसमान में परवाज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.

चंदौली के प्रमुख नगर दीनदयाल नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ ही CAA, NRC,आर्टिकल 35 A और आर्टिकल 370 की फोटो वाली पतंगों की धूम मची हुई है. युवाओं और बच्चों में यह पतंगे काफी पसंद की जा रही हैं, और इस तरह की पतंगों को बेचने वाले दुकानदार भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं.

दुकानदारों की माने तो अबतक प्रधामनंत्री मोदी की उपलब्धियों जैसे NRC और CAA, आर्टिकल 35 A आर्टिकल 370 मोदी है तो मुमकिन है से जुड़ी 80 हजार पतंग बेच चुका है. यही इस तरह की पतंगों का इतना क्रेज है. उसकी डिमांड को पूरा करना कम पड़ रहा है.

वहीं पतंगबाज का कहना है कि हम लोग प्रधानमंत्री मोदी के समर्थक है. और caa और nrc का समर्थन करते है. इसलिए हम caa , nrc और आर्टिकल 35 A प्रिंटेड पतंग उड़ाना पसंद करते है.

वॉक थ्रू कमलेश गिरी
बाइट - मन्नू (दुकानदार)
बाइट - धनराज जैसवाल (पतंगबाज)






Conclusion:kamalesh giri
chandauli
9452845730
Last Updated : Jan 15, 2020, 10:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.