चन्दौली: पूरे देश में बुधवार को बड़ी धूमधाम से मकर संक्रांति का पर्व मनाया जा रहा है. लोग रंग बिरंगी पतंगे उड़ाकर खुशी का इजहार करते हैं. इस खास मौके पर संदेश लिखी पतंगों की मांग भी बढ़ जाती है. समसामयिक घटनाओं से संबंधित प्रिंटेड पतंग उड़ाकर लोग अपनी भावनाओं को व्यक्त करते हैं.
इस साल देश में CAA, NRC, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370 जैसे मुद्दे छाए रहे. कुछ लोगों ने इन मुद्दों का समर्थन किया. तो कई लोगों ने इसका बहिष्कार भी किया. मकर संक्रांति पर लोग इन्ही खास मुद्दों से जुड़ी प्रिंटेड पतंगें उड़ाना पसंद करते हैं.
चंदौली के प्रमुख नगरों में एक दीनदयाल नगर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ CAA, NRC, आर्टिकल 35A और आर्टिकल 370 की फोटो वाली पतंगों की धूम मची हुई है. युवाओं और बच्चों में यह पतंगे काफी पसंद की जा रही हैं. वहीं इन पतंगों को बेचने में दुकानदार ज्यादा रुचि ले रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- चन्दौली: भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने इस तरह CAA और NRC का किया प्रचार
अब तक प्रधानमंत्री मोदी की उपलब्धियां जैसे NRC, CAA, आर्टिकल 35A, आर्टिकल 370, मोदी है तो मुमकिन है जैसी अलग अलग संदेश वाली 80 हजार से ज्यादा पतंगे बेच चुका हूं.
- मन्नू, दुकानदार