चंदौलीः जिले में सकलडीहा सर्किल में बहोरा चंडेल रेलवे स्टेशन (Bahora Chandel Railway Station) के पास झाड़ियों में बुधवार को एक युवक का शव (dead body) मिला. शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मौत की सूचना के बाद युवक के परिजनों में कोहराम मच गया. फिलहाल पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच में जुटी है. वहीं परिजन हत्या (murder) की आशंका जता रहे हैं. मामला धीना थाना क्षेत्र का है.
यह है पूरा मामला
दरअसल, पई गांव निवासी रामचंद्र बिंद का पुत्र सुनील पूना में एक निजी कंपनी में कार्य करता था. विगत माह छुट्टी पर गांव आया था. परिजनों के अनुसार बुधवार की सुबह करीब 7.30 बजे सुनील घर वालों से बिना कुछ बताए कहीं चला गया. दोपहर तक वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई. सुनील के मोबाइल पर संपर्क की कोशिश की गई लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. दोपहर बाद सूचना मिली की गांव के पश्चिम तरफ रेलवे लाइन के किनारे झाड़ियों में सुनील का शव पड़ा है. परिजन मौके पर पहुंचे और शव को घर ले आए. सूचना पर पुलिस भी पहुंच गई लेकिन परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए शव देने से इंकार कर दिया. काफी जद्दोजहद के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लिया. घटना को लेकर तरह तरह की चर्चाएं हैं.
इसे भी पढ़ेंः सांसद डॉ. एसटी हसन का बेतुका बयान, कहा- शरीयत में छेड़छाड़ से आए दो-दो तूफान
सीओ की कार्यप्रणाली पर उठे सवाल
गौरतलब है की सकलडीहा सर्किल में अपराध तेजी से बढ़ा है. एक सप्ताह में आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर आपराधिक मामले सामने आ चुके हैं. धानापुर कस्बा स्थित बैंक के ग्राहक सेवा केंद्र से 3 लाख 80 हजार की लूट हुई. सोमवार की शाम होम्योपैथिक डॉक्टर का कार सवार बदमाशों ने अपहरण कर लिया. वहीं मंगलवार को प्रधानपति पंकज सिंह गोली मारकर हत्या हो गई. इसमें एकमात्र अपहरण के मामले का खुलासा किया गया है, जिसके खुलासे लिए एडीजी और आईजी रेंज को ताकत लगानी पड़ गई. इसके अलावा कई अन्य आपराधिक मामले भी बीते दिनों सामने आ चुके हैं.
बहोरा रेलवे ट्रैक के समीप युवक का शव मिला है. परिजन हत्या आरोप हुए तहरीर दिए.पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच में जुटी है.
दयाराम, एएसपी