चंदौली: डीडीयू से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन के गार्ड बोगी के चक्के से अचानक धुआं निकलता देख लोगों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के कुछमन स्टेशन पर पहुंचते ही पुलिस ने किसी प्रकार आग पर काबू पाया. उसके बाद ट्रेन को उसके गंतव्य को रवाना किया गया.
बताया जा रहा है कि मंगलवार की देर शाम ट्रेन नम्बर 03208 डीडीयू से पटना जा रही पैसेंजर ट्रेन में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब पैसेंजर ट्रेन बर्निंग ट्रेन होने से बाल-बाल बच गई. ट्रेन के गार्ड बोगी से अचनाक धुंआ निकलने लगा. ट्रेन से धुआं निकलता देखा लोगों के होश उड़ गए. कुछमन स्टेशन पहुंचते ही पुलिस कर्मियों ने गार्ड बोगी के नीचे देखा तो पता चला कि ट्रेन के पहियों में भारी मात्रा में झाड़ फंसा हुआ था. पहिए से घिसने के कारण आग लग गई थी. जिसमें से धुंआ निकल रहा था. पुलिस कर्मियों ने तत्काल आग पर काबू पाया. तब जाकर यात्रियों ने राहत की सास ली. इस दौरान ट्रेन 10 मिनट तक खड़ी रही है.
गौरतलब है की डीडीयू जंक्शन से कुछ ही दूरी स्थित कुछमन स्टेशन के समीप एक पैसेंजर ट्रेन बर्निंग ट्रेन होने से बाल बाल बची. लेकिन जीआरपी को इसकी जानकारी तक नहीं हुई. ऐसे में यात्रियों की सुरक्षा व संरक्षा भगवान भरोसे है.
इसे भी पढ़ें-बनारस रेलवे स्टेशन के पहले मालगाड़ी हुई डिरेल, वाराणसी-प्रयागराज रूट की कई गाड़ियां प्रभावित
हालांकि आरपीएफ प्रभारी निरिक्षक संजीव कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि पहिये में झाड़ झंखाड़ फंस गए थे. जिसके चलते आग लग गई. हालांकि किसी तरह का कोई जान माल आ नुकसान नहीं हुआ है. इस दौरान ट्रेन का 10 मिनट तक खड़ी रही है.