ETV Bharat / state

कानून व्यवस्था पर उठे सवाल, पुलिस के सामने दबंगों ने फूंकी दलित की झोपड़ी - up news in hindi

उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल उठ रहे हैं. यहां पुलिस के सामने दबंगों ने एक दलित शख्स की झोपड़ी में आग लगा दी. पुलिसकर्मी वहां मौजूद थे लेकिन उन्होंने कोई कार्रवाई करने की जहमत नहीं उठाई.

dabangs burnt down dalits hut in presence of chandauli police
dabangs burnt down dalits hut in presence of chandauli police
author img

By

Published : Aug 6, 2021, 5:07 AM IST

चंदौली: जिले के एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला. यहां जमीनी विवाद में दबंगों ने दलित के झोपड़ी में आग लगा दी और झोपड़ी जलकर खाक हो गई. मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन वो मूकदर्शक बनकर पूरी वारदात देखते रहे. आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह झोपड़ी में आग लगाई गयी और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ भी नहीं किया. इसको लेकर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े किए.

चंदौली में पुलिस की नाकामी हुई उजागर
मामला कंदवा थाना क्षेत्र के बकौड़ी गांव का है. जहां रास्ते के विवाद को लेकर गांव के दबंग ने गरीब दलित की झोपड़ी में आग लगा दी. पीड़ित के भाई लक्ष्मण का आरोप है कि दबंग शख्स जिस वक्त झोपड़ी में आग लगा रहा था, उस समय पुलिस वहां मौजूद थी. अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो इसे रोका जा सकता था. जब वो इस सितम की शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसको घंटों थाने पर बिठा कर रखा गया. पुलिस पर पीड़ित के साथ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 6 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह, और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन

बताया जा रहा है कि दशमी पुत्र बाल किशुन के घर के सामने कुछ आबादी की जमीन है. इससे होकर लोग आते जाते रहते हैं. गुरुवार को दशमी ने इस जमीन पर छप्पर डाला. दूसरे पक्ष के कौशलेश ने छप्पर डालने से रोका लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद उसने झोपड़ी में आग लगा दी.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि चंदौली के कंदवा थाना अन्तर्गत बकौड़ी ग्राम सभा में पुलिस की मौजूदगी में गरीब दशमी राम की झोपड़ी दबंग ने जला दी. ये बहुत ही दुखद है. चंदौली पुलिस के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- आबकारी मंत्री के बेटे की गुंडई, अधिशासी अभियंता के चेंबर में अवर अभियंता को पीटा

इस बाबत थाना प्रभारी कंदवा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने पुलिस के सामने मड़ई जलाने की बात से साफ इंकार कर दिया. वहीं वीडियो में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मचारी साफ देखे जा सकते हैं.

चंदौली: जिले के एक बार फिर दबंगों का तांडव देखने को मिला. यहां जमीनी विवाद में दबंगों ने दलित के झोपड़ी में आग लगा दी और झोपड़ी जलकर खाक हो गई. मौके पर पुलिसकर्मी मौजूद थे लेकिन वो मूकदर्शक बनकर पूरी वारदात देखते रहे. आप नीचे वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह झोपड़ी में आग लगाई गयी और वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने कुछ भी नहीं किया. इसको लेकर सपा प्रवक्ता मनोज काका ने सरकार और पुलिस की मंशा पर सवाल खड़े किए.

चंदौली में पुलिस की नाकामी हुई उजागर
मामला कंदवा थाना क्षेत्र के बकौड़ी गांव का है. जहां रास्ते के विवाद को लेकर गांव के दबंग ने गरीब दलित की झोपड़ी में आग लगा दी. पीड़ित के भाई लक्ष्मण का आरोप है कि दबंग शख्स जिस वक्त झोपड़ी में आग लगा रहा था, उस समय पुलिस वहां मौजूद थी. अगर पुलिस तत्परता दिखाती तो इसे रोका जा सकता था. जब वो इस सितम की शिकायत करने थाने पहुंचा तो उसको घंटों थाने पर बिठा कर रखा गया. पुलिस पर पीड़ित के साथ जातिसूचक शब्द इस्तेमाल करने का भी आरोप लगा है.

ये भी पढ़ें- Horoscope Today 6 August 2021 राशिफल : मेष, मिथुन, सिंह, और कन्या राशि वालों के लिए लाभदायी दिन

बताया जा रहा है कि दशमी पुत्र बाल किशुन के घर के सामने कुछ आबादी की जमीन है. इससे होकर लोग आते जाते रहते हैं. गुरुवार को दशमी ने इस जमीन पर छप्पर डाला. दूसरे पक्ष के कौशलेश ने छप्पर डालने से रोका लेकिन वह नहीं माने. इसके बाद उसने झोपड़ी में आग लगा दी.

समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता मनोज सिंह काका ने इस घटना पर दुख जताया है. साथ ही दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा कि चंदौली के कंदवा थाना अन्तर्गत बकौड़ी ग्राम सभा में पुलिस की मौजूदगी में गरीब दशमी राम की झोपड़ी दबंग ने जला दी. ये बहुत ही दुखद है. चंदौली पुलिस के दोषी कर्मचारियों के खिलाफ भी कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए.

ये भी पढ़ें- आबकारी मंत्री के बेटे की गुंडई, अधिशासी अभियंता के चेंबर में अवर अभियंता को पीटा

इस बाबत थाना प्रभारी कंदवा ने बताया कि तहरीर प्राप्त हुई है. दोनों पक्षों को बुलाया गया है. तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी. हालांकि उन्होंने पुलिस के सामने मड़ई जलाने की बात से साफ इंकार कर दिया. वहीं वीडियो में घटना स्थल पर मौजूद पुलिस कर्मचारी साफ देखे जा सकते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.