चन्दौलीः पंचायत चुनाव के मद्देनजर अपराध व अपराधियों के खिलाफ लगातार अभियान चल रहा है. इसी क्रम में चेकिंग के दौरान सदर कोतवाली पुलिस ने एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया है. युवक के पास से अवैध तमंचा व कारतूस बरामद हुआ है. फिलहाल अभियुक्त के खिलाफ 3/25 आर्मस्ट्रांग एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज जेल भेज दिया गया.
चेकिंग दौरान पुलिस ने पकड़ा
दरअसल, पंचायत चुनाव में कानून व्यवस्था बनये रखना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती होती है. इस दौरान अवैध हथियारों की तस्करी बढ़ जाती है. पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिलेभर अपराध व अपराधियों पर प्रभावी कार्रवाई के लिए अभियान चलाया जा रहा है. इसी क्रम में मुखबिर की सूचना पर सदर कोतवाली पुलिस ने कचहरी के समीप घेरेबंदी कर एक युवक को पकड़ लिया. जिसकी जांच पड़ताल के दौरान उसकी दिग्गी से एक अदद असलहा व दो जिंदा कारतूस बरामद हुआ. जिसके बाद उसे थाने लाया गया.
यह भी पढ़ेंः पुलिस मुठभेड़ में पकड़ा गया शातिर बदमाश, अवैध तमंचा बरामद
पूछताछ में युवक ने बताया कि वह बिहार से लाकर तमंचा बेचने का काम करता है. जो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के ही फुटिया गांव का रहने वाला है. पुलिस अब इस बात की तफ्तीश में जुटी है. फिलहाल पुलिस आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.