ETV Bharat / state

Watch: नवजात की मौत के बाद हंगामा, पीड़ित पिता की कॉलर पकड़ कर थाने ले गयी पुलिस - चंदौली पुलिस की अभद्रता

चंदौली में एक निजी अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगा है, जिससे दो नवजात की मौत हो गई. वहीं, इस दौरान एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें पुलिस ने पीड़ित परिजनों से अभद्रता की और उन्हें हिरासत में ले लिया. वहीं, इस दौरान पुलिस ने प्रसूता को भी हिरासत में लेने कोशिश की.

crime news In Chandauli
crime news In Chandauli
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 23, 2023, 9:08 AM IST

Updated : Aug 23, 2023, 10:38 AM IST

पुलिस की अभद्रता का वीडियो आया सामने

चंदौलीः मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में दो नवजातों की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल को नवजात की मौत का जिम्मेदार ठहराया और डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां परिजनों से उनकी बहस हो गई. इससे बौखलाकर पुलिस दबंगई पर उतारू हो गई. पुलिस ने पहले शांति भंग और फिर बाद में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोग को हिरासत में ले लिया.

गौरतलब है कि इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने गुंडई का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों के हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने एक पीड़ित प्रसूता को भी हिरासत में लेने की कोशिश की. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पुलिस मौके पर गाली-गलौच और परिजनों का कॉलर पकड़ उन्हें गाड़ी में बैठाती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रसूता को अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने भी जाना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों शख्स के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है.

दरअसल क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में 19 अगस्त को दो गर्भवती महिलाओं का आपरेशन कर प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद जन्मे बच्चों की दो दिन बाद इलाज के दौरान हालत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वाराणसी भर्ती कराया गया. वहां दोनों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

एक प्रसूता ने कहा कि डॉक्टर उसे बच्चे के ठीक होने का दिलासा देते रहे, लेकिन सच नहीं बताया. अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. दो दिनों तक एक ही बेड पर दोनों बच्चों का इलाज करते रहे. बाद में दोनों को गंभीर बताकर रेफर कर दिया. इसके दो घंटे बाद ही दोनों की मौत हो गई.

परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने भी मानवता की सारी हदें पार कर दीं. पुलिस टीम ने पीड़ित पक्ष को ही बदसलूकी के आरोप में हिरासत में ले लिया. उन्होंने महिलाओं से भी बदसलूकी की. वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उनके साथ भी बदसलूकी की थी. हालांकि घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिस गाली-गलौच और परिजनों से अभद्रता करते हुए नजर आ रही है. फिलहाल, परिजनों ने मामले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज किया है.

ये भी पढ़ेः जिला महिला अस्पताल के गेट पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, हॉस्पिटल पर लगे गंभीर आरोप

पुलिस की अभद्रता का वीडियो आया सामने

चंदौलीः मुगलसराय स्थित एक निजी अस्पताल में दो नवजातों की मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल को नवजात की मौत का जिम्मेदार ठहराया और डॉक्टर व अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. हंगामे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, जहां परिजनों से उनकी बहस हो गई. इससे बौखलाकर पुलिस दबंगई पर उतारू हो गई. पुलिस ने पहले शांति भंग और फिर बाद में सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में दो लोग को हिरासत में ले लिया.

गौरतलब है कि इंस्पेक्टर दीनदयाल पांडेय ने गुंडई का आरोप लगाते हुए पीड़ित परिजनों के हिरासत में ले लिया. इस दौरान पुलिस ने एक पीड़ित प्रसूता को भी हिरासत में लेने की कोशिश की. पूरे घटनाक्रम का एक वीडियो भी सामने आया है. इसमें पुलिस मौके पर गाली-गलौच और परिजनों का कॉलर पकड़ उन्हें गाड़ी में बैठाती नजर आ रही है. बताया जा रहा है कि प्रसूता को अपने पति को छुड़ाने के लिए थाने भी जाना पड़ा. फिलहाल पुलिस ने हिरासत में लिए दोनों शख्स के खिलाफ सरकारी काम में बाधा डालने समेत कई गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर किया है.

दरअसल क्षेत्र के एक निजी हॉस्पिटल में 19 अगस्त को दो गर्भवती महिलाओं का आपरेशन कर प्रसव कराया गया. प्रसव के बाद जन्मे बच्चों की दो दिन बाद इलाज के दौरान हालत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वाराणसी भर्ती कराया गया. वहां दोनों की मौत हो गई. इसके बाद परिजनों ने डॉक्टर और अस्पताल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया.

एक प्रसूता ने कहा कि डॉक्टर उसे बच्चे के ठीक होने का दिलासा देते रहे, लेकिन सच नहीं बताया. अस्पताल प्रबंधन ने उसके परिजनों को भी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी. दो दिनों तक एक ही बेड पर दोनों बच्चों का इलाज करते रहे. बाद में दोनों को गंभीर बताकर रेफर कर दिया. इसके दो घंटे बाद ही दोनों की मौत हो गई.

परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका कहना है कि पुलिस ने भी मानवता की सारी हदें पार कर दीं. पुलिस टीम ने पीड़ित पक्ष को ही बदसलूकी के आरोप में हिरासत में ले लिया. उन्होंने महिलाओं से भी बदसलूकी की. वहीं, पुलिस का कहना है कि परिजनों ने उनके साथ भी बदसलूकी की थी. हालांकि घटना का जो वीडियो सामने आया है, उसमें पुलिस गाली-गलौच और परिजनों से अभद्रता करते हुए नजर आ रही है. फिलहाल, परिजनों ने मामले दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. वहीं, मामले को लेकर अस्पताल प्रबंधन ने सभी आरोपों को खारिज किया है.

ये भी पढ़ेः जिला महिला अस्पताल के गेट पर गर्भवती ने दिया बच्चे को जन्म, हॉस्पिटल पर लगे गंभीर आरोप

Last Updated : Aug 23, 2023, 10:38 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.