चंदौली: जनपद की सैयदराजा पुलिस को बुधवार को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. चेकिंग के दौरान नौबतपुर पुलिस बूथ के पास हाईकोर्ट लिखे लग्जरी वाहन से गांजे की एक खेप के साथ 3 अंतरराज्यीय तस्करों को पुलिस ने दबोच लिया. तस्कर गांजे की इस खेप को ओडिशा से प्रयागराज ला रहे थे. पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर कानूनी कार्रवाई की है.
-
#chandaulipolice के थाना सैयदराजा द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, टाटा टिगोर कार में छुपाकर ले जाए जा रहे 46.250 किलो ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) बरामद।
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 12, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
➡️ वक्तव्य अ0पु0अ0 आपरेशन 👇#UPPolice pic.twitter.com/YfxwjJCnPg
">#chandaulipolice के थाना सैयदराजा द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, टाटा टिगोर कार में छुपाकर ले जाए जा रहे 46.250 किलो ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) बरामद।
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 12, 2023
➡️ वक्तव्य अ0पु0अ0 आपरेशन 👇#UPPolice pic.twitter.com/YfxwjJCnPg#chandaulipolice के थाना सैयदराजा द्वारा अन्तर्राज्यीय स्तर पर गांजा की तस्करी करने वाले गिरोह के 03 सदस्य गिरफ्तार, टाटा टिगोर कार में छुपाकर ले जाए जा रहे 46.250 किलो ग्राम गांजा (अनुमानित कीमत 07 लाख रू0) बरामद।
— Chandauli Police (@chandaulipolice) July 12, 2023
➡️ वक्तव्य अ0पु0अ0 आपरेशन 👇#UPPolice pic.twitter.com/YfxwjJCnPg
एएसपी सुखराम भारती ने बताया कि सैयदराजा पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग ओडिशा से गांजा की खेप लेकर नौबतपुर के रास्ते प्रयागराज पहुंचने वाले हैं. सूचना के बाद पुलिस ने नौबतपुर पुलिस बूथ के पास चेकिंग अभियान शुरू कर दिया. इसी दौरान बिहार की तरफ से आ रही एक कार को पुलिस ने रोक लिया. पुलिस को देखते ही कार सवार युवक भागने लगा. पुलिस ने घेराबंदी कर कार सहित उसमें बैठे 3 तस्करों को दबोच लिया. पुलिस ने कार में रखा 46.25 किलो गांजा भी बरामद कर लिया. इस गांजे के कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 7 लाख रुपये है. गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया गया.साथ ही इनके आपराधिक इतिहास की खंगाले जा रहा है. सभी के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई भी की जाएगी.
पुलिस की पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम अमन सिंह, अनुज और अनुरोध श्रीवास्तव बताया. अमन ने पुलिस को बताया कि इस गैंग का सरगना आकाश सिंह और विक्की शर्मा हैं. सभी मिलकर यह गांजा सम्भलपुर ओडिशा से ला रहे थे. आकाश ओडिशा में ही रुक गया है. इसके बाद उसने ही कार को उन्हें देकर प्रयागराज भेज दिया.
यह भी पढ़ें- Chandauli News: आकाशीय बिजली गिरने से 85 भेड़ों की मौत, दो पशुपालक हुए मायूस