ETV Bharat / state

गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने वालों का लग रहा तांता

चन्दौली जिले में एक गाय ने दो मुंहे वाले बछड़े को जन्म दिया है. आसपास के इलाकों में इसकी सूचना मिलने के बाद, दो मुंहे वाले बछड़े को देखने को लिए लोगों की भीड़ जमा हो रही है.

गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को दिया जन्म
गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को दिया जन्म
author img

By

Published : Jun 13, 2021, 5:15 PM IST

चन्दौली : चन्दौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के बरहुली गांव में रविवार सुबह एक गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया. इसकी सूचना जब लोगों तक पहुंची तो उसे देखने वालों की मौके पर भीड़ लगने लगी. दो मुंह वाले बछड़े को देखकर इलाके के लोग आश्चर्य से भरे उठे हैं.

इसे भी पढे़ं- धारदार हथियार से पुत्र ने ही पिता का किया था कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

दरअसल, नियामताबाद ब्लॉक के बरहुली गांव के रहने वाले हैं अरविंद यादव. इन्हीं के घर उनकी गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े की गर्दन से नीचे का पूरा शरीर एक है. गर्दन से ऊपर दो मुंह हैं, जो एक साथ जुड़े हुए हैं. बछड़े की चार आंखें हैं, लेकिन कान दो ही है. क्योंकि कान की तरफ से ही बछड़े की गर्दन एक में चिपकी हुई है. दो मुंह वाले बछ़डे को देखकर अरविंद यादव और उनका परिवार भी चकित रह गया. दूसरी तरफ यह खबर जंगल में आग की तरह चारो ओर फैल गई है. गांव के लोग इस अजीबो-गरीब बछड़े को देखने के लिए जुटने लगे हैं. अरविंद यादव ने बताया कि यह उनकी गाय का पहला बछड़ा है. बछड़े के जन्म के बाद अभी अरविंद और उनका परिवार गाय और बछड़े की सेवा में जुटा है. वहीं गाय और बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ हैं.


चन्दौली : चन्दौली जिले के नियामताबाद ब्लॉक के बरहुली गांव में रविवार सुबह एक गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया. इसकी सूचना जब लोगों तक पहुंची तो उसे देखने वालों की मौके पर भीड़ लगने लगी. दो मुंह वाले बछड़े को देखकर इलाके के लोग आश्चर्य से भरे उठे हैं.

इसे भी पढे़ं- धारदार हथियार से पुत्र ने ही पिता का किया था कत्ल, वजह जानकर हो जाएंगे हैरान

दरअसल, नियामताबाद ब्लॉक के बरहुली गांव के रहने वाले हैं अरविंद यादव. इन्हीं के घर उनकी गाय ने दो मुंह वाले बछड़े को जन्म दिया है. बछड़े की गर्दन से नीचे का पूरा शरीर एक है. गर्दन से ऊपर दो मुंह हैं, जो एक साथ जुड़े हुए हैं. बछड़े की चार आंखें हैं, लेकिन कान दो ही है. क्योंकि कान की तरफ से ही बछड़े की गर्दन एक में चिपकी हुई है. दो मुंह वाले बछ़डे को देखकर अरविंद यादव और उनका परिवार भी चकित रह गया. दूसरी तरफ यह खबर जंगल में आग की तरह चारो ओर फैल गई है. गांव के लोग इस अजीबो-गरीब बछड़े को देखने के लिए जुटने लगे हैं. अरविंद यादव ने बताया कि यह उनकी गाय का पहला बछड़ा है. बछड़े के जन्म के बाद अभी अरविंद और उनका परिवार गाय और बछड़े की सेवा में जुटा है. वहीं गाय और बछड़ा पूरी तरह स्वस्थ हैं.


ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.