चंदौली: सैयदराजा थाना क्षेत्र में शनिवार सुबह काली माता मंदिर के पास चचेरे ससुर और बहू ने जहरीला पदार्थ खाकर खुदकुशी कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है.
कलह के चलते कर ली आत्महत्या
धरौली चौकी क्षेत्र के चक गांव निवासी शीला (38 साल) और उसके चचेरे ससुर छन्नू (40 साल) का शव शनिवार की सुबह काली माता मंदिर के पास मिला. बताया जा रहा है कि जहरीला पदार्थ खाकर दोनों ने आत्महत्या कर ली. घटना की जानकारी परिजनों को उस वक्त हुई जब शौच के लिए निकले ग्रामीणों ने मंदिर के पास दोनों का शव देखा. इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में लेकर पोटस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि चचेरे ससुर एवं बहू का पिछले कई वर्षों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. फिलहाल दोनों के परिजनों की तरफ से मिली अलग-अलग तहरीर के आधार पर पुलिस मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट हुई है.