ETV Bharat / state

स्मृति ईरानी वाले बयान पर अजय राय बोले- 'लटके-झटके' बोलचाल की भाषा, क्यों मैं माफी मांगू?

कांग्रेस नेता अजय राय (Congress leader Ajay Rai) ने स्मृति ईरानी पर लटके झटके वाले बयान पर सफाई देते हुए कहा कि मेरा किसी का अपमान करने का इरादा नहीं था. यह हमारी बोलचाल की भाषा है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Dec 20, 2022, 5:06 PM IST

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता अजय राय

चंदौली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को चंदौली पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Congress leader Ajay Rai) ने एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर लटके झटके वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उनका यह बयान विकास को लेकर था.

दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने बीते दिनों स्मृति ईरानी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के कई सदस्यों ने अमेठी की सेवा की है. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और 'लटके झटके' देकर चली जाती हैं. विकास के नाम पर शून्य है. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें.

कांग्रेस नेता के लटके झटके के बयान पर स्मृति ईरानी और अन्य भाजपा नेताओं विवाद खड़ा कर दिया है. विवाद को बढ़ता देख मंगलवार को कांग्रेस नेता अजय राय ने सफाई देते हुए कहा कि लटका झटका हमारे यहां आम बोलचाल की भाषा में बोला जाता है. मेरा किसी महिला का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. यह कोई अपमानित भाषा नहीं है. बल्कि पूर्वांचल की बोलचाल की भाषा है. बाकी बीजेपी है कोई भी मुद्दा बना सकती है.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बीजेपी ने सोनिया गांधी का अपमान किया. हमारे नेता राहुल गांधी का अपमान किया. क्या उन्होंने उसके लिए माफी मांगी? मैं आज भी अपने बयान पर अडिग हूं. हमने विकास के संदर्भ में यह बयान दिया था. आज वहां फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हो गए हैं. स्टील प्लांट बंद हो गया. इन्हीं मामले को लेकर उन्होंने कहा कि था कि 'वह आती हैं और लोगों को बरगला कर चली जाती है.' वहीं जीएसटी की छापेमारी को लेकर उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सही कहा था भाजपा के लिए जीएसटी मतलब गब्बर सिंह टैक्स ही है. आज व्यापारी दुकान बंद कर भाग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अमेठी में कांग्रेस नेता अजय राय का स्मृति ईरानी पर निशाना, पूछा सवाल-जब कारखाने नहीं लगे तो विकास काहे का

मीडिया से बात करते कांग्रेस नेता अजय राय

चंदौली: कांग्रेस की भारत जोड़ो यात्रा मंगलवार को चंदौली पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व कर रहे कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय (Congress leader Ajay Rai) ने एक प्रेस वार्ता की, जिसमें उन्होंने कहा कि यात्रा को जनता का समर्थन मिल रहा है. वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को लेकर लटके झटके वाले बयान पर कांग्रेस नेता ने सफाई देते हुए कहा कि उनका यह बयान विकास को लेकर था.

दरअसल, कांग्रेस नेता अजय राय ने बीते दिनों स्मृति ईरानी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा था अमेठी निश्चित रूप से गांधी परिवार की सीट है और रहेगी. राजीव गांधी, राहुल गांधी और गांधी परिवार के कई सदस्यों ने अमेठी की सेवा की है. स्मृति ईरानी केवल आती हैं और 'लटके झटके' देकर चली जाती हैं. विकास के नाम पर शून्य है. कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं कि राहुल गांधी वहां से 2024 का चुनाव लड़ें.

कांग्रेस नेता के लटके झटके के बयान पर स्मृति ईरानी और अन्य भाजपा नेताओं विवाद खड़ा कर दिया है. विवाद को बढ़ता देख मंगलवार को कांग्रेस नेता अजय राय ने सफाई देते हुए कहा कि लटका झटका हमारे यहां आम बोलचाल की भाषा में बोला जाता है. मेरा किसी महिला का अपमान करने का कोई इरादा नहीं था. यह कोई अपमानित भाषा नहीं है. बल्कि पूर्वांचल की बोलचाल की भाषा है. बाकी बीजेपी है कोई भी मुद्दा बना सकती है.

उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि बीजेपी ने सोनिया गांधी का अपमान किया. हमारे नेता राहुल गांधी का अपमान किया. क्या उन्होंने उसके लिए माफी मांगी? मैं आज भी अपने बयान पर अडिग हूं. हमने विकास के संदर्भ में यह बयान दिया था. आज वहां फैक्ट्रियां और कारखाने बंद हो गए हैं. स्टील प्लांट बंद हो गया. इन्हीं मामले को लेकर उन्होंने कहा कि था कि 'वह आती हैं और लोगों को बरगला कर चली जाती है.' वहीं जीएसटी की छापेमारी को लेकर उन्होंने यूपी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि राहुल गांधी ने सही कहा था भाजपा के लिए जीएसटी मतलब गब्बर सिंह टैक्स ही है. आज व्यापारी दुकान बंद कर भाग रहे हैं.

यह भी पढ़ें: अमेठी में कांग्रेस नेता अजय राय का स्मृति ईरानी पर निशाना, पूछा सवाल-जब कारखाने नहीं लगे तो विकास काहे का

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.