चंदौलीः जिले में शुक्रवार को कुछ लोगों एक युवक को अस्पताल में भर्ती कराया. युवक के गोली लगी हुई थी, जिससे वह बुरी तरह से घायल था. वहीं, गोली लगने से घायल होने की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन फानन में घटना की जानकारी सदर कोतवाली पुलिस को दी गई. वहीं, घायल की हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने उसे वाराणसी ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया. पुलिस की प्राथमिक जांच में पता चला कि शराब पीने के दौरान उपजे विवाद में संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लग गई.
वहीं, पूछताछ में पता चला कि घायल युवक मोनू(25) पुत्र ओमप्रकाश गुप्ता थाना सुहवल जनपद गाजीपुर का रहने वाला है. वह अपने अन्य साथियों के साथ पिकअप लेकर चोरी की नियत से निकले थे. चोरी करने से पहले शराब पीने और उसी दौरान आपसी बातचीत के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में गोली चलने से ये घायल हो गया. इसके बाद साथी उसे अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गए.
वहीं, सूचना के बाद निजी अस्पताल पहुंची चंदौली कोतवाली पुलिस ने घायल मोनू को तत्काल इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले गई. यहां प्राथमिक उपचार के बाद समुचित इलाज के लिए उसे वाराणसी रेफर कर दिया गया.
एसपी ने बताया कि शुक्रवार देर शाम चंदौली कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी 'कि सूर्या हॉस्पिटल में कुछ लोगों ने एक युवक को भर्ती कराया था, जिसकी सूचना अस्पताल प्रशासन से मिली थी. युवक के जांघ में फायर इंजरी है. भर्ती कराने वाले उसके साथी संदिग्ध लग रहे हैं. इस सूचना पर तत्काल पुलिस हॉस्पिटल में पहुंचकर जांच में जुट गई'. जल्द ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा.
पढ़ेंः प्रेमिका ने ही की थी कानपुर के दीपक की हत्या, बेटे और भाई ने भी किया था साथ, पढ़ें पूरी कहानी