चंदौली: जिले में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पड़ाव क्षेत्र पहुचेंगे. मुख्यमंत्री एकात्मवाद के प्रणेता पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में नवनिर्मित संग्रहालय और आदमकद प्रतिमा का निरीक्षण करेंगे. साथ ही जिले के अधिकारियों संग तैयारियां का जायजा लेंगे. 16 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वाराणसी दौरे के दौरान इसका उद्घाटन कार्यक्रम प्रस्तावित है, जिसका लोकार्पण खुद प्रधानमंत्री मोदी करेंगे.
दरअसल, अंत्योदय सिद्धान्त जनक और भारतीय जनता पार्टी के विचारक रहे पंडित दीनदयाल उपाध्याय की स्मृति में पड़ाव क्षेत्र में उनकी 65 फीट आदमकद प्रतिमा स्थापित की जा रही है. इसके अलावा इस परिसर में एक बेहतरीन पार्क बनाया जा रहा है. साथ ही उनके जीवन और सिद्धान्तों से जुड़ी एक लाइब्रेरी बनाई जा रही है. सीएम योगी और फिर पीएम मोदी के आगमन के मद्देनजर जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है. वहीं हेलिपैड निर्माण के साथ साफ-सफाई का काम जोरों पर है.