ETV Bharat / state

चन्दौली दौरे पर रहेंगे सीएम योगी, जिले को देंगे 900 करोड़ की सौगात

सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) रविवार को चन्दौली का दौरा करेंगे. सीएम योगी चन्दौली को 900 करोड़ की सौगात देंगे. साथ ही 57 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे.

etv bharat
चन्दौली दौरे पर सीएम योगी
author img

By

Published : Nov 6, 2022, 10:35 AM IST

चन्दौली: सीएम योगी रविवार को चन्दौली दौरे पर रहेंगे. यहां वे करीब 900 करोड़ रुपये की 57 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में चेक का वितरण और उनके साथ संवाद भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की वास्तविकता को भी परखेंगे. साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि जनसभा स्थल व हैलिपैड के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर एडीजी रामकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi Adityanath) के आगमन को देखते हुए महेंद्र टेक्निकल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ब्रीफिंग में पॉइंट वार ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी. ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही संदग्धि व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए गहनता से चेकिंग करें. जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगाई गई है, वे अपने दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आवश्यक ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े-लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, प्रत्याशियों ने मांगा भोले बाबा से जीत का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:40 बजे महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में उतरेगा. वहीं, 1:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन करेंगे. साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार के बच्चों का अन्नप्रासन कराएंगे. जबकि 3:15 बजे से जनपद की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3:15 बजे से 3:35 बजे तक महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 3:35 से 4:20 बजे तक जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 4:20 से 4:40 बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे और 4:45 बजे हेलीपैड पर प्रस्थान कर रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़े-ED को सात दिन के लिए मिली अब्बास अंसारी की रिमांड, 12 नवंबर तक होगी पूछताछ

चन्दौली: सीएम योगी रविवार को चन्दौली दौरे पर रहेंगे. यहां वे करीब 900 करोड़ रुपये की 57 विकासपरक परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे. इसके अलावा 15 जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों में चेक का वितरण और उनके साथ संवाद भी करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री यहां जनसभा को भी संबोधित करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री यहां जिला स्तरीय अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में विकास कार्यों की वास्तविकता को भी परखेंगे. साथ ही जिले के जनप्रतिनिधियों व नेताओं के साथ बैठक कर चुनावी रणनीति बनाएंगे. जिलाधिकारी ईशा दुहन ने बताया कि जनसभा स्थल व हैलिपैड के निर्माण कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं, सुरक्षा के भी व्यापक इंतजाम किए गए हैं.

सुरक्षा के मद्देनजर एडीजी रामकुमार ने शनिवार को मुख्यमंत्री योगी आदत्यिनाथ (CM Yogi Adityanath) के आगमन को देखते हुए महेंद्र टेक्निकल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों व पुलिस के जवानों की ब्रीफिंग में पॉइंट वार ड्यूटी की जिम्मेदारी सौंपी. ब्रीफिंग में उन्होंने बताया कि किसी भी स्तर पर कोई शिथिलता नहीं होनी चाहिए. इसके साथ ही संदग्धि व्यक्तियों पर कड़ी नजर रखते हुए गहनता से चेकिंग करें. जिन अधिकारियों की ड्यूटी जहां लगाई गई है, वे अपने दायित्वों का पूरी सजगता के साथ निर्वहन करे. पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के आगमन के मद्देनजर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए जा रहे हैं. आवश्यक ट्रैफिक डायवर्जन का प्लान तैयार कर लिया गया है.

इसे भी पढ़े-लखीमपुर खीरी गोला गोकर्णनाथ उपचुनाव, प्रत्याशियों ने मांगा भोले बाबा से जीत का आशीर्वाद

मुख्यमंत्री का मिनट टू मिनट कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का हेलीकॉप्टर दोपहर 1:40 बजे महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज परिसर में उतरेगा. वहीं, 1:45 बजे कार्यक्रम स्थल पर पहुंचकर विभिन्न योजनाओं की प्रदर्शनी का शुभारंभ व अवलोकन करेंगे. साथ ही बाल विकास एवं पुष्टाहार के बच्चों का अन्नप्रासन कराएंगे. जबकि 3:15 बजे से जनपद की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास व विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरण और जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद 3:15 बजे से 3:35 बजे तक महेंद्र टेक्निकल इंटर कॉलेज सभागार में जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे. वहीं, 3:35 से 4:20 बजे तक जिले के अधिकारियों के साथ विकास कार्यो और कानून व्यवस्था की समीक्षा बैठक करेंगे. इसके बाद 4:20 से 4:40 बजे तक स्थानीय भ्रमण करेंगे और 4:45 बजे हेलीपैड पर प्रस्थान कर रवाना हो जाएंगे.

यह भी पढ़े-ED को सात दिन के लिए मिली अब्बास अंसारी की रिमांड, 12 नवंबर तक होगी पूछताछ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.