चंदौली: जनपद में 7 मार्च को सातवें चरण का मतदान होना है. ऐसे में राजनीतिक दल मतदाताओं को रिझाने के लिए जनसभाएं कर रहे हैं. इसी कड़ी में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को सैयदराजा विधानसभा के धानापुर पहुंचे. यहां उन्होंने प्रत्याशी सुशील सिंह के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया और साथ ही चुनाव में करीब 300 सीटें जितने का दावा किया. उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार होगी तो विकास और बुलडोजर एक साथ चलेगा. इसके साथ ही विपक्षियों पर जमकर तीखे वार किए.
सैयदराजा विधानसभा के धानापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि पिछले दिनों चन्दौली मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास के लिए यह आया था. मेडिकल कॉलेज को बाबा कीनाराम को समर्पित किया है. उन्होंने कहा कि 6 चरणों के चुनाव परिणाम में भाजपा पौने तीन सौ सीट क्रास कर चुकी है.
यह भी पढ़ें- चंदौली में पीएम मोदी ने कहा-विपक्ष का गठबंधन गुंडों-माफियाओं से जबकि हमारा जनता के साथ
सीएम योगी ने कहा कि पांच सालों में बीजेपी ने विकास का काम किया है. धार्मिक स्थलों और यूपी के पहचान करने वाले स्थलों का सौंदर्यीकरण हुआ है. चाहे वो चन्दौली के बाबा कीनाराम स्थल हो या फिर काशी विश्वनाथ कोरिडोर, मथुरा, बरसाना , रविदास मंदिर, या फिर राजा सुहेलदेव, बाल्मीकि स्मारक बनवाने का काम सभी काम हमारी सरकार में हुआ है. उन्होंने कहा कि आगे भी भाजपा की सरकार होगी तो विकास और बुलडोजर एक साथ चलेगा.
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि वर्तमान में एक करोड़ नौजवानों को टैबलेट और स्मार्ट फोन दे रहे हैं. लोगों ने चुनाव आयोग शिकायत की है. लेकिन भाजपा जो कहती है वह करती है. सपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले की सरकार में गुंडों माफियाओं का राज था. लेकिन अब कत्लेआम करने वाला मऊ का माफिया तलवार लेकर खुलेआम घूमने की बजाय जेल में कीड़े की तरह रेंग रहा है.
वहीं, मुख्यमंत्री योगी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि सपा-बसपा के बहुत से नेता विदेश भागने की तैयारी कर रहे हैं. राजनीतिक अपराधी विदेश भागने के प्रयास में है. आज लोगों को फ्री राशन मिल रहा है. सपा-बसपा की सरकार होती तो किसी को कुछ नहीं मिलता. सपा की सरकार में सिर्फ सैफई महोत्सव होता था. इसमें न कोई भाव था और न ही कोई रंग. इतना ही नहीं आयोजकों तक को पता नहीं होता था कि आखिर क्या हो रहा है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप