ETV Bharat / state

अराजक तत्वों ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर किया पथराव - चंदौली में तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव

चंदौली में अराजक तत्वों ने तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर पथराव कर दिया. इससे एक कोच का शीशा टूट गया. यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि, कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ है.

पथराव
पथराव
author img

By

Published : Sep 20, 2021, 10:40 AM IST

चंदौली: ट्रेनों पर अराजक तत्वों की ओर से पथराव किए जाने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. गाड़ी संख्या 02309 अप (राजेंद्र नगर, नई दिल्ली) तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या A-5 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक ट्रेन पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे बर्थ संख्या 41 नार्थ साइड के शीशे की एक परत टूट गई. ट्रेन को डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही अटेंड किया गया और उक्त बर्थ पर बैठे यात्री की सकुशलता भी जानी गई.

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 अप तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर बक्सर के पास अराजक तत्वों ने पथराव किया. इससे कोच संख्या A-5 (212137/C) के बर्थ संख्या 41 के शीशे की एक परत टूट गई. हालांकि उस बर्थ पर बैठे यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई. इसके साथ ही ट्रेन से सफर कर रहे कोच संख्या A-5 के यात्री राहुल गोगोई ने बताया कि मेरी बर्थ संख्या 38 है, लेकिन सफर के दौरान जब बर्थ संख्या 41 हमने खाली देखी तो हम वहीं बैठ गए. यात्री ने बताया कि ट्रेन बक्सर स्टेशन के आसपास थी, तभी किसी ने पथराव कर दिया. इससे बर्थ संख्या 41 का शीशा टूट गया. इस दौरान देर रात डीडीयू जंक्शन से ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की हरी झंडी के बाद भी गोरखपुर में लो फ्लोर बसों के संचालन में फंसा पेंच, जानें क्या है मामला

इस बाबत आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के बक्सर के समीप ट्रेन पर पथराव किया गया था. इसे डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर अटेंड किया गया. हालांकि, इस पथराव में सिर्फ सीसा टूटा है, कोई घायल नहीं है.

चंदौली: ट्रेनों पर अराजक तत्वों की ओर से पथराव किए जाने का एक और सनसनीखेज मामला सामने आया है. गाड़ी संख्या 02309 अप (राजेंद्र नगर, नई दिल्ली) तेजस राजधानी एक्सप्रेस के कोच संख्या A-5 में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब अचानक ट्रेन पर अराजक तत्वों ने पथराव कर दिया. इससे बर्थ संख्या 41 नार्थ साइड के शीशे की एक परत टूट गई. ट्रेन को डीडीयू जंक्शन पहुंचते ही अटेंड किया गया और उक्त बर्थ पर बैठे यात्री की सकुशलता भी जानी गई.

राजेंद्र नगर से नई दिल्ली जा रही 02309 अप तेजस राजधानी एक्सप्रेस पर बक्सर के पास अराजक तत्वों ने पथराव किया. इससे कोच संख्या A-5 (212137/C) के बर्थ संख्या 41 के शीशे की एक परत टूट गई. हालांकि उस बर्थ पर बैठे यात्री को किसी प्रकार की चोट नहीं आई. इसके साथ ही ट्रेन से सफर कर रहे कोच संख्या A-5 के यात्री राहुल गोगोई ने बताया कि मेरी बर्थ संख्या 38 है, लेकिन सफर के दौरान जब बर्थ संख्या 41 हमने खाली देखी तो हम वहीं बैठ गए. यात्री ने बताया कि ट्रेन बक्सर स्टेशन के आसपास थी, तभी किसी ने पथराव कर दिया. इससे बर्थ संख्या 41 का शीशा टूट गया. इस दौरान देर रात डीडीयू जंक्शन से ट्रेन को अपने गंतव्य के लिए रवाना किया गया.

इसे भी पढ़ें: पीएम मोदी की हरी झंडी के बाद भी गोरखपुर में लो फ्लोर बसों के संचालन में फंसा पेंच, जानें क्या है मामला

इस बाबत आरपीएफ डीडीयू प्रभारी निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि दानापुर रेल मंडल के बक्सर के समीप ट्रेन पर पथराव किया गया था. इसे डीडीयू जंक्शन पहुंचने पर अटेंड किया गया. हालांकि, इस पथराव में सिर्फ सीसा टूटा है, कोई घायल नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.