ETV Bharat / state

अफगानिस्तान में फंसा चंदौली का सूरज, पासपोर्ट लेकर फरार हुआ मालिक - चंदौली

अफगानिस्तान (Afghanistan) के काबुल (Kabul) में यूपी के कई लोग फंसे हुए हैं, जो घर वापस आना चाहते हैं. काबुल की एक फैक्ट्री (Factory) में फंसे करीब 18 कर्मचारियों ने वीडियो जारी कर अपना दर्द बयां किया, जिसमें चंदौली के सूरज भी शामिल है. सूरज कुमार के घर पर मातम का माहौल पसरा हुआ है.

अफगानिस्तान में फंसा चंदौली का सूरज
अफगानिस्तान में फंसा चंदौली का सूरज
author img

By

Published : Aug 17, 2021, 1:27 PM IST

चंदौली : तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में दहशतगर्दी का माहौल है. ऐसे कई भारतीय भी हैं जो अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं. इन्हीं लोगों में उत्तर प्रदेश के चंदौली सूरज कुमार भी है, जो काबुल में फंसे हुए हैं. अलीनगर कोतवाली के अमोघपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार इसी साल जनवरी में रोजी रोटी की जुगाड़ में काबुल गए थे. सूरज कुमार वहां पर वेल्डर का काम करते थे, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद जब हालात बदतर हो गए तो सूरज कुमार समेत उनके 18 साथियों ने खुद का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं ईटीवी भारत के जरिए सूरज का परिवार भी मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.

वायरल वीडियो
अफगानिस्तान में हालात बद से बद्तर हो गए हैं. लोग खौफ की बीच जीने को मजबूर हैं, जिसके चलते वहां फंसे चंदौली के लाल सूरज कुमार के घर पर मातम का माहौल पसरा हुआ है. सूरज के पिता बुध्दिराम की आंखों में रह रह कर आंसू छलक जा रहे हैं. वही उनकी पत्नी रेखा भगवान से अपने पति की सलामती के लिए लगातार प्रार्थना भी कर रही हैं. अफगानिस्तान के हालात जानने के बाद सूरज के पिता बुद्धिराम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वो रोते हुए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. की हमारे बेटे को हमारे बस वापस ला दीजिए. उनकी बात सूरज से सोमवार की शाम हुई थी. सूरज ने उन्हें बताया था कि यहाँ के हालात बेहद खराब हो गए हैं. उसके बाद से ही किसी अनहोनी के दर से दिल बैठा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- काबुल में फंसे UP के कई लोग, बोले- हमें यहां से बाहर निकालो सरकार

सूरज के भाई ओमकार चौहान ने बताया कि "वहां के हालात बहुत खराब है. इस वजह से हमें डर लग रहा है, की कही कोई अनहोनी न हो जाए. सूरज जिस कंपनी में वेल्डर का काम करता था उसका मालिक कंपनी छोड़ कर भाग गया है. सभी लोगों के पासपोर्ट उसी के पास हैं. ऐसे में अगर पासपोर्ट नहीं मिला तो सूरज भारत कैसे आएगा? इसका भी डर हम सब को लग रहा है. हमारे घर के लोग परेशान हैं. हम बस सरकार से यही गुजारिश कर रहे हैं की हमारे भाई को सुरक्षित हमारे देश हमारे घर वापस लाया जाए."

वहीं अफगानिस्तान में बिगड़े हालात की सूचना के बाद से ही पत्नी सदमे है और दीप जलाकर ईश्वर से अपने पति के सलामती की दुआ कर रही है. उन्हें विश्वास है कि सूरज जल्द वापस लौटेंगे और परिवार में शामिल होंगे.

चंदौली : तालिबान के कब्जे के बाद अफगानिस्तान में दहशतगर्दी का माहौल है. ऐसे कई भारतीय भी हैं जो अफगानिस्तान के अलग-अलग इलाकों में फंसे हुए हैं. इन्हीं लोगों में उत्तर प्रदेश के चंदौली सूरज कुमार भी है, जो काबुल में फंसे हुए हैं. अलीनगर कोतवाली के अमोघपुर गांव के रहने वाले सूरज कुमार इसी साल जनवरी में रोजी रोटी की जुगाड़ में काबुल गए थे. सूरज कुमार वहां पर वेल्डर का काम करते थे, लेकिन तालिबान के कब्जे के बाद जब हालात बदतर हो गए तो सूरज कुमार समेत उनके 18 साथियों ने खुद का वीडियो बनाकर मदद की गुहार लगाई है. वहीं ईटीवी भारत के जरिए सूरज का परिवार भी मोदी सरकार से मदद की गुहार लगा रहा है.

वायरल वीडियो
अफगानिस्तान में हालात बद से बद्तर हो गए हैं. लोग खौफ की बीच जीने को मजबूर हैं, जिसके चलते वहां फंसे चंदौली के लाल सूरज कुमार के घर पर मातम का माहौल पसरा हुआ है. सूरज के पिता बुध्दिराम की आंखों में रह रह कर आंसू छलक जा रहे हैं. वही उनकी पत्नी रेखा भगवान से अपने पति की सलामती के लिए लगातार प्रार्थना भी कर रही हैं. अफगानिस्तान के हालात जानने के बाद सूरज के पिता बुद्धिराम के आंसू थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. वो रोते हुए सरकार से गुहार लगा रहे हैं. की हमारे बेटे को हमारे बस वापस ला दीजिए. उनकी बात सूरज से सोमवार की शाम हुई थी. सूरज ने उन्हें बताया था कि यहाँ के हालात बेहद खराब हो गए हैं. उसके बाद से ही किसी अनहोनी के दर से दिल बैठा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- काबुल में फंसे UP के कई लोग, बोले- हमें यहां से बाहर निकालो सरकार

सूरज के भाई ओमकार चौहान ने बताया कि "वहां के हालात बहुत खराब है. इस वजह से हमें डर लग रहा है, की कही कोई अनहोनी न हो जाए. सूरज जिस कंपनी में वेल्डर का काम करता था उसका मालिक कंपनी छोड़ कर भाग गया है. सभी लोगों के पासपोर्ट उसी के पास हैं. ऐसे में अगर पासपोर्ट नहीं मिला तो सूरज भारत कैसे आएगा? इसका भी डर हम सब को लग रहा है. हमारे घर के लोग परेशान हैं. हम बस सरकार से यही गुजारिश कर रहे हैं की हमारे भाई को सुरक्षित हमारे देश हमारे घर वापस लाया जाए."

वहीं अफगानिस्तान में बिगड़े हालात की सूचना के बाद से ही पत्नी सदमे है और दीप जलाकर ईश्वर से अपने पति के सलामती की दुआ कर रही है. उन्हें विश्वास है कि सूरज जल्द वापस लौटेंगे और परिवार में शामिल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.