चंदौली: 132 केवी विद्युत उपकेंद्र स्थित ट्रांसमिशन के आइसोलेटर व जम्फर में सोमवार की देर शाम शार्ट-सर्किट से आग लग गई. देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरे पावर हाउस को अपने आगोश में ले लिया. इस दौरान तेज रोशनी व धमाकों की आवाज सुनकर परिसर में मौजूद कर्मचारी व आसपास के लोग अपने घरों को छोड़कर भाग खड़े हुए.
काफी देर तक पावर हाउस के ऊपर आकाश में ऐसा नजारा था, मानो कोई आतिशबाजी हो रही हो. इस नजारे को आसपास के करीब पांच किलोमीटर के क्षेत्र में लोगों ने देखा. बताया जा रहा है कि इसकी वजह से जिले के कई हिस्सों में बिजली गुल हो गयी.
चंदौली पावर हाउस में आग लगने के कारण आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गयी. लोग घरों को छोड़कर सर्विस रोड पर जमा हो गए. ये आग जिसने भी देखी, वो सन्न रह गया. गांव के ग्रामीणों समेत बड़ी लोग भारी संख्या में विद्युत उपकेंद्र पर जमा हो गए. साथ ही ट्रांसमिशन के अधिकारी व अभियंताओं की टीम सूचना मिलने पर विद्युत उपकेंद्र पहुंची.
उन्होंने कहा कि विद्युत आपूर्ति कब तक बहाल होगी यह बता पाना अभी मुश्किल है. फिलहाल आधा से अधिक चंदौली जनपद अंधेरे में है. वहीं दूसरी ओर सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने की कोशिश की. पावर हाउस परिसर के अंदर ट्रांसमिशन अभियंता नुकसान का जायजा लेने के साथ ही उसे दुरूस्त करने में युद्ध स्तर पर जुटे हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप