ETV Bharat / state

पुलिस और स्वास्थ्य महकमा खोज रही नेक आदमी, पढ़िए पूरी खबर - चंदौली हेल्थ डिपार्टमेंट

नेक आदमी बनने के लिए आपको डायल 108 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की डायल 112 की सेवाओं के साथ जुड़ना होगा. साथ ही साथ सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपनी स्वेच्छा से अस्पताल पहुंचाना होगा.

चंदौली में नेक आदमी की तलाश.
चंदौली में नेक आदमी की तलाश.
author img

By

Published : Dec 14, 2021, 7:19 AM IST

चंदौली : सड़क दुर्घटना में घायल को लोगों को समय से इलाज मिल सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा नेक आदमी की तलाश की जा रही है. ऐसे नेक आदमियों को इन विभागों के माध्यम से 5 हजार रुपये तक का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र भी देने की पहल की गई है.

सीएमओ वीपी द्विवेदी ने बताया कि यदि आपको नेक आदमी बनने की इच्छा एवं लगन है, तो बस डायल 108 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की डायल 112 की सेवाओं के साथ-साथ आपको ऐसा करना होगा, आपको नेक आदमी बनने के लिए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपने स्वेच्छा से अस्पताल पहुंचाना होगा. अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि नेक आदमी को उसका नाम पता बताने की कोई बाध्यता नहीं होगी. नेक आदमी को कहीं भी कभी भी दुर्घटना में गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. यदि नेक आदमी स्वेच्छा से अपना नाम पता अस्पताल अथवा पुलिस थाना में दर्ज कराता है, तो अधिकतम एक ही बार उसके द्वारा बताए गए स्थान और समय पर पूछताछ की जाएगी. उसे बार-बार परेशान नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- चन्दौली में गरीब रथ डिरेल, बड़ा हादसा टला

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को किसी भी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा मौजूद है. सबसे महत्वपूर्ण विशेष ध्यान देने की बात है कि नेक आदमी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने व जान बचाने पर सरकार द्वारा उन्हें नेक आदमी का प्रशस्ति पत्र, साथ-साथ 5 हजार रुपये तक का इनाम भी देने की व्यवस्था की गई है.

चंदौली : सड़क दुर्घटना में घायल को लोगों को समय से इलाज मिल सके. इसके लिए स्वास्थ्य विभाग और पुलिस महकमे ने एक संयुक्त अभियान शुरू किया है. इसके लिए बाकायदा नेक आदमी की तलाश की जा रही है. ऐसे नेक आदमियों को इन विभागों के माध्यम से 5 हजार रुपये तक का पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र भी देने की पहल की गई है.

सीएमओ वीपी द्विवेदी ने बताया कि यदि आपको नेक आदमी बनने की इच्छा एवं लगन है, तो बस डायल 108 तथा उत्तर प्रदेश सरकार की डायल 112 की सेवाओं के साथ-साथ आपको ऐसा करना होगा, आपको नेक आदमी बनने के लिए सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अपने स्वेच्छा से अस्पताल पहुंचाना होगा. अस्पताल तक पहुंचाने वाले व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई परेशानी नहीं होगी.

उन्होंने बताया कि नेक आदमी को उसका नाम पता बताने की कोई बाध्यता नहीं होगी. नेक आदमी को कहीं भी कभी भी दुर्घटना में गवाह बनने के लिए बाध्य नहीं किया जाएगा. यदि नेक आदमी स्वेच्छा से अपना नाम पता अस्पताल अथवा पुलिस थाना में दर्ज कराता है, तो अधिकतम एक ही बार उसके द्वारा बताए गए स्थान और समय पर पूछताछ की जाएगी. उसे बार-बार परेशान नहीं किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें- चन्दौली में गरीब रथ डिरेल, बड़ा हादसा टला

दुर्घटना में घायल व्यक्ति को किसी भी सरकारी अस्पताल में नि:शुल्क इलाज करने की सुविधा मौजूद है. सबसे महत्वपूर्ण विशेष ध्यान देने की बात है कि नेक आदमी को सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने व जान बचाने पर सरकार द्वारा उन्हें नेक आदमी का प्रशस्ति पत्र, साथ-साथ 5 हजार रुपये तक का इनाम भी देने की व्यवस्था की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.