ETV Bharat / state

बिहार विधानसभा चुनाव: जल से लेकर जमीन तक चंदौली पुलिस की पैनी नजर - chandauli sp

चंदौली का नौबतपुर बॉर्डर बिहार का प्रवेश द्वार माना जाता है. वहीं बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी-बिहार बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. पुलिस के जवान सड़क से लेकर नदी तक कड़ी निगरानी कर रहे हैं. 28 अक्टूबर को बिहार चुनाव के पहले चरण का मतदान होना है.

जल से जमीन तक चंदौली पुलिस अलर्ट
जल से जमीन तक चंदौली पुलिस अलर्ट
author img

By

Published : Oct 27, 2020, 6:33 PM IST

चंदौली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस चुनाव को लेकर यूपी-बिहार बॉर्डर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के चंदौली और बिहार के कैमूर की सीमा पर यूपी पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है.

जल से जमीन तक चंदौली पुलिस अलर्ट

बॉर्डर के इलाकों में यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही साथ आबकारी विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं, ताकि बॉर्डर पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न होने पाएं और बिहार का चुनाव सकुशल संपन्न हो. यूपी पुलिस के जवान सड़क और पैदल मार्ग पर तो निगरानी कर ही रहे हैं. साथ ही साथ यूपी और बिहार की सीमा को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी में भी नाव के माध्यम से पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं.


नौबतपुर बॉर्डर है यूपी बिहार का प्रवेश द्वार
चंदौली का नौबतपुर बॉर्डर उत्तर प्रदेश और बिहार का प्रवेश द्वार माना जाता है. इस बॉर्डर से रोजाना हजारों की तादाद में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. नेशनल हाईवे-2 पर स्थित इस बॉर्डर पर आम दिनों में भी यूपी पुलिस कड़ी चौकसी रखती है. लेकिन चुनाव के दौरान इस चौकसी को बढ़ा दिया जाता है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर यूपी के चंदौली पुलिस जबरदस्त चेकिंग अभियान चला रही है.


दर्जन भर जगहों पर बनाए गए हैं चेकपोस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के चंदौली और बिहार के कैमूर से लगने वाले आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि न सिर्फ शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके बल्कि किसी भी तरह के अवैध हथियार बिहार की सीमा में न ले जाया जा सके.


नदी में गश्त
चंदौली में कर्मनाशा नदी उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा को विभाजित करती है. ऐसे में नदी के माध्यम से भी अवैध गतिविधियों की संभावना बनी रहती है. यूपी पुलिस के जवान कर्मनाशा नदी में भी नाव के माध्यम से लगातार गश्त कर रहे हैं. ताकि नदी को पार करके कोई व्यक्ति बिहार की तरफ अवैध गतिविधि न कर सके.

एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंदौली पुलिस अलर्ट है. ताकि किसी भी तरह अवैध गतिविधि न हो सके. इसके लिए सड़क मार्ग पर जगह जगह चेक पॉइंट बनाकर वाहनों को चेक किया जा रहा है. साथ ही नदियों के आवागमन पर भी नजर रखी जा रही है और लगातार गस्त की जा रही है.

चंदौली: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण का मतदान 28 अक्टूबर को होना है. इस चुनाव को लेकर यूपी-बिहार बॉर्डर पर भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए गए हैं. उत्तर प्रदेश के चंदौली और बिहार के कैमूर की सीमा पर यूपी पुलिस कड़ी चौकसी बरत रही है.

जल से जमीन तक चंदौली पुलिस अलर्ट

बॉर्डर के इलाकों में यूपी पुलिस के जवान तैनात किए गए हैं. साथ ही साथ आबकारी विभाग की टीमें भी लगाई गई हैं, ताकि बॉर्डर पर किसी भी तरह की अवैध गतिविधि न होने पाएं और बिहार का चुनाव सकुशल संपन्न हो. यूपी पुलिस के जवान सड़क और पैदल मार्ग पर तो निगरानी कर ही रहे हैं. साथ ही साथ यूपी और बिहार की सीमा को विभाजित करने वाली कर्मनाशा नदी में भी नाव के माध्यम से पुलिस के जवान गश्त कर रहे हैं.


नौबतपुर बॉर्डर है यूपी बिहार का प्रवेश द्वार
चंदौली का नौबतपुर बॉर्डर उत्तर प्रदेश और बिहार का प्रवेश द्वार माना जाता है. इस बॉर्डर से रोजाना हजारों की तादाद में छोटे-बड़े वाहन गुजरते हैं. नेशनल हाईवे-2 पर स्थित इस बॉर्डर पर आम दिनों में भी यूपी पुलिस कड़ी चौकसी रखती है. लेकिन चुनाव के दौरान इस चौकसी को बढ़ा दिया जाता है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा पर यूपी के चंदौली पुलिस जबरदस्त चेकिंग अभियान चला रही है.


दर्जन भर जगहों पर बनाए गए हैं चेकपोस्ट
बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर यूपी के चंदौली और बिहार के कैमूर से लगने वाले आधा दर्जन से अधिक स्थानों पर भी उत्तर प्रदेश पुलिस और आबकारी विभाग की टीमें लगातार नजर रखे हुए हैं, ताकि न सिर्फ शराब और मादक पदार्थों की तस्करी पर रोक लगाई जा सके बल्कि किसी भी तरह के अवैध हथियार बिहार की सीमा में न ले जाया जा सके.


नदी में गश्त
चंदौली में कर्मनाशा नदी उत्तर प्रदेश और बिहार की सीमा को विभाजित करती है. ऐसे में नदी के माध्यम से भी अवैध गतिविधियों की संभावना बनी रहती है. यूपी पुलिस के जवान कर्मनाशा नदी में भी नाव के माध्यम से लगातार गश्त कर रहे हैं. ताकि नदी को पार करके कोई व्यक्ति बिहार की तरफ अवैध गतिविधि न कर सके.

एएसपी प्रेमचंद ने बताया कि बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चंदौली पुलिस अलर्ट है. ताकि किसी भी तरह अवैध गतिविधि न हो सके. इसके लिए सड़क मार्ग पर जगह जगह चेक पॉइंट बनाकर वाहनों को चेक किया जा रहा है. साथ ही नदियों के आवागमन पर भी नजर रखी जा रही है और लगातार गस्त की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.