चन्दौली: एनडीआरएफ की टीम चंदौली जिला प्रशासन के साथ पूरी कर्तव्यनिष्ठा से लोगों की सहायता में जुटी हई है. एनडीआरएफ ने जिला प्रशासन को डिग्निटी किट में साबुन, टूथब्रश, तेल, शैम्पू, तौलिया, बाल्टी, मग, सेनिटेरी पैड और अन्य उपयोगी वस्तुएं दी हैं.
जिलाधिकारी चंदौली को सौंपी गयी इन किट को गरीब और ज़रूरतमंद लोगों में वितरित किया जाएगा, जिससे ये गरीब व्यक्ति लॉकडाउन की स्थिति में अपनी स्वच्छता का ध्यान रख सकें.
यह ध्यान रखा जा रहा है कि ग्रामीण अन्य किसी संक्रामक बीमारी से बच सकें. देश में कोरोना माहमारी के चलते लॉकडाउन की स्थिति में एनडीआरएफ और जिला प्रशासन मिलकर लोगों की सहायता कर रहा है.