ETV Bharat / state

DM के निरीक्षण में कई कर्मचारी नदारद, एक दिन का वेतन कटा - शहाबगंज विकासखंड कार्यालय

चंदौली में डीएम ने विकासखंड और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण किया. उस दौरान कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. डीएम ने कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही उन्हें स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया है.

etv bharat
DM ने कर्मचारियों को स्पष्टीकरण नोटिस किया जारी
author img

By

Published : Jul 23, 2022, 2:48 PM IST

चंदौली: जनपद में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव सिंह लगातार विकासखंड और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को डीएम ने चहनियां विकासखंड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में 12 कर्मचारी नदारद मिले. जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है और इसके साथ ही इन सभी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है.

डीएम संजीव सिंह ने विकासखंड चहनियां कार्यालय पहुंचकर साफ-सफाई और मनरेगा से संबंधित कार्यों की जानकारी ली. कर्मचारियों को समय से उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चहनियां का भी डीएम ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में समुचित साफ-सफाई न होने पर कर्मचारियों को डीएम ने फटकारा. निरीक्षण के समय प्रसव कक्ष, दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीन कक्ष, टॉयलेट, बाथरूम, परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी उन्होंने देखा.

यह भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा, कांवड़ पर थूकने का आरोप


डीएम संजीव सिंह ने बताया कि निरीक्षण के समय कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इसके चलते इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए. साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया गया है. शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में औचक निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा.

इससे पहले शुक्रवार को भी नवहीं और शहाबगंज स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. इसके अलावा शहाबगंज विकासखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया था. इस दौरान कई कर्मी नदारद मिले थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: जनपद में शासन के निर्देश पर जिलाधिकारी संजीव सिंह लगातार विकासखंड और स्वास्थ्य केंद्रों का निरीक्षण कर रहे हैं. शनिवार को डीएम ने चहनियां विकासखंड और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया. निरीक्षण में 12 कर्मचारी नदारद मिले. जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया है और इसके साथ ही इन सभी को स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया है.

डीएम संजीव सिंह ने विकासखंड चहनियां कार्यालय पहुंचकर साफ-सफाई और मनरेगा से संबंधित कार्यों की जानकारी ली. कर्मचारियों को समय से उपस्थित रहकर विभागीय कार्यों का निर्वहन करने के निर्देश दिए. वहीं, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, चहनियां का भी डीएम ने औचक निरीक्षण किया. अस्पताल परिसर में समुचित साफ-सफाई न होने पर कर्मचारियों को डीएम ने फटकारा. निरीक्षण के समय प्रसव कक्ष, दवाओं की उपलब्धता, वैक्सीन कक्ष, टॉयलेट, बाथरूम, परिसर की साफ-सफाई सहित अन्य व्यवस्थाओं को भी उन्होंने देखा.

यह भी पढ़ें: मेरठ में कांवड़ियों ने जमकर किया हंगामा, कांवड़ पर थूकने का आरोप


डीएम संजीव सिंह ने बताया कि निरीक्षण के समय कई कर्मचारी अनुपस्थित मिले. इसके चलते इन सभी का एक दिन का वेतन रोकने के निर्देश दिए गए. साथ ही स्पष्टीकरण नोटिस भी जारी किया गया है. शासन की मंशा के अनुरूप काम न करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जिले में औचक निरीक्षण अभियान लगातार जारी रहेगा.

इससे पहले शुक्रवार को भी नवहीं और शहाबगंज स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. इसके अलावा शहाबगंज विकासखंड कार्यालय का भी निरीक्षण किया था. इस दौरान कई कर्मी नदारद मिले थे.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.