चंदौली: भारतीय जनता पार्टी की ओर से मंगलवार को मुख्यालय स्थित नवीन मंडी परिसर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 9 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा सुशासन और गरीब कल्याण जनसभा का आयोजन किया गया. इसमें केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी बघेल और केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय, मुख्य अतिथि जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और जिला प्रभारी मंत्री संजीव गोंड ने सरकार की उपलब्धियों का बखान किया. साथ ही कार्यकर्ताओं से गांव में गरीब किसानों के बीच रहकर सरकार की उपलब्धियों को आमजन तक पहुंचाने का आह्वान किया. हालांकि, कार्यक्रम में लेटलतीफी के चलते लोग कार्यक्रम छोड़ कर जाने लगे.
केंद्रीय मंत्री डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडे ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान विपक्ष पर जमकर निशाना साधा. यहीं नहीं अखिलेश के NDA बनाम PDA के सवाल पर केंद्रीय मंत्री ने इस नारे की नई व्याख्या करते हुए इसे पीड़ित एवं दुखी एलाइंस नाम दिया. उन्होंने कहा कि पीड़ित और दुखी एलाइंस सत्ता भोग से वंचित एलाइंस भारी मतों से पराजित होगा. वहीं, बिहार में विपक्ष की एकजुटता बैठक पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि इन पार्टियों का यह इतिहास रहा है कि 3 से 6 महीने से अधिक दूर नहीं रह सकते और 5 महीने से अधिक साथ नहीं रह सकते. अगर गठबंधन बनेगा भी तो कुछ नहीं कर पाएंगे. क्योंकि, मोदी का गठबंधन देश की 140 करोड़ की जनता के साथ है.
बंगाल में ममता बनर्जी द्वारा पंचायत चुनाव के दौरान केंद्रीय बल के विरोध पर महेंद्र पांडे ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 6 जिलों में अत्याचार को देखते हुए हाईकोर्ट ने स्वयं संज्ञान लिया. ममता बनर्जी को अपने में सुधार लाना चाहिए या नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए. वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री एसपी बघेल ने अखिलेश यादव के PDA बनाम NDA के फॉर्मूले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अखिलेश यादव को PDA के साथ G को भी जोड़ लेना चाहिए. अखिलेश यादव जनरल को जोड़कर 145 करोड़ लोगों के नेता क्यों नहीं बन जाते.
एसपी संसद शफीकुर्रहमान बर्क के मदरसे में योग न करने के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मदरसे में तालीम भी होगी और योग भी होगा. मदरसे में तालीम सिलेबस बदला जाना आवश्यक है. उर्दू, अरबी, फारसी पढ़ेंगे तो पेश इमाम बनेंगे और फिजिक्स व केमिस्ट्री पढ़ेंगे तो अब्दुल कलाम बनेंगे. इसके अलावा बिहार में आयोजित नीतीश की विपक्ष की बैठक पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें बिहार में भ्रष्टाचार के चलते 1200 करोड़ की लागत से बन रहे पुल की ग्राउंड रिपोर्ट दिखानी चाहिए, ताकि उन्हें सुशासन का पता चल सके.
मुख्य अतिथि एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व जल शक्ति मंत्री उत्तर प्रदेश स्वतंत्र देव सिंह ने कहा कि गांव के गरीब, नौजवान, किसान और समाज के सभी वर्गों के लिए जो कार्य किए हैं, वे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किए हैं. साथ ही उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपने क्षेत्र में जनता के बीच समरसता कायम किए जाने की बात कही. डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य किए, 70 साल की सरकार ने नहीं किए. कोरोना काल में गरीबों को राशन से लेकर दवाएं तक निशुल्क उपलब्ध कराई. यह देश के लिए सबसे बड़ी उपलब्धि है. उन्होंने कहा कि चरखे से क्रांति आई थी. लेकिन, बुलडोजर से शांति आई है. प्रदेश में अपराध का ग्राफ तेजी से घटा है. केंद्र सरकार की उपलब्धियों ने देश की दिशा और दशा दोनों को बदल कर रख दिया है.
यह भी पढ़ें: केंद्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल ने योग दिवस पर सपा के विरोध पर दिया जवाब, जानिए अखिलेश यादव के लिए क्या बोले