ETV Bharat / state

चन्दौली: ईटीवी के हाथ लगा जलने के बाद घर जाते समय का सीसीटीवी वीडियो

उत्तर प्रदेश के चंदौली में पिछले दिनों एक युवक संदिग्ध परिस्थितियों में जलने का मामला सामने आया था. इस पूरे प्रकरण को साम्प्रादायिक रंग देने का कोशिश की गई थी. अब घटना से जुड़ा एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है.

चंदौली आग कांड़ का सीसीटीवी फुटेज मिला.
author img

By

Published : Jul 30, 2019, 9:52 PM IST

Updated : Jul 31, 2019, 1:53 AM IST

चन्दौली: सैयदराजा में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से किशोर खालिक की मौत हो गई थी. इससे जुड़ा एक वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है, जिसमें युवक घटना के बाद घर जाता दिख रहा है. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि खालिक के पीछे मौलवी जैसे पोशाक में एक व्यक्ति पीछे-पीछे जाता दिखाई दिया. पुलिस की जांच में भी जादू टोने की बात सामने आ रही है. ऐसे में सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.

चंदौली आग कांड़ का सीसीटीवी फुटेज मिला.

सीसीटीवी बन सकता है जांच का आधार

  • संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से खालिक की मौत का मामला.
  • मृतक का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
  • काले शहीद बाबा की मजार के पास से वापस जाते समय का है वीडियो.
  • वीडियो में किशोर के पीछे एक मौलवी की तरह का व्यक्ति जाता दिखा.
  • पुलिस की जांच में जादू टोने की बात आ रही सामने.
  • बड़ा सवाल कहीं इस घटना के पीछे जादू-टोने का मामला तो नहीं ?

लोगों का कहना है कि लड़का जादू-टोना सिखता था. पुलिस इसकी भी गहनता से जांच कर रही है.

-संतोष सिंह एसपी, चंदौली

चन्दौली: सैयदराजा में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से किशोर खालिक की मौत हो गई थी. इससे जुड़ा एक वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगा है, जिसमें युवक घटना के बाद घर जाता दिख रहा है. इसमें गौर करने वाली बात ये है कि खालिक के पीछे मौलवी जैसे पोशाक में एक व्यक्ति पीछे-पीछे जाता दिखाई दिया. पुलिस की जांच में भी जादू टोने की बात सामने आ रही है. ऐसे में सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.

चंदौली आग कांड़ का सीसीटीवी फुटेज मिला.

सीसीटीवी बन सकता है जांच का आधार

  • संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से खालिक की मौत का मामला.
  • मृतक का सीसीटीवी फुटेज आया सामने.
  • काले शहीद बाबा की मजार के पास से वापस जाते समय का है वीडियो.
  • वीडियो में किशोर के पीछे एक मौलवी की तरह का व्यक्ति जाता दिखा.
  • पुलिस की जांच में जादू टोने की बात आ रही सामने.
  • बड़ा सवाल कहीं इस घटना के पीछे जादू-टोने का मामला तो नहीं ?

लोगों का कहना है कि लड़का जादू-टोना सिखता था. पुलिस इसकी भी गहनता से जांच कर रही है.

-संतोष सिंह एसपी, चंदौली

Intro:चन्दौली - सैयदराजा में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से किशोर खालिक की मौत हो गई. इससे जुड़ी एक वीडियो ईटीवी भारत के हाथ लगी है. जिसमें युवक घटना के बाद घर जाता दिख रहा है. इसमे गौर करने वाली बात ये है कि खालिक के पीछे एक मौलवी की शक्ल में एक व्यक्ति पीछे जाता दिखाई दिया. और पुलिस की जांच में भी जादू टोने की बात सामने आ रही है.ऐसे में सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति की भूमिका भी संदिग्ध प्रतीत हो रही है.

Body:संदिग्ध परिस्थितियों में जलने से खालिक की मौत का मामला

मृतक की सीसी तश्वीर आई सामने

ईटीवी भारत के पास है वो एक्सक्लूसिव तश्वीर

काले शहीद बाबा की मजार के पास से वापस जाते समय का है वीडियो

वीडियो में किशोर के पीछे एक मौलवीय की तरह का व्यक्ति जाता दिखा

पुलिस की जांच में जादू टोने की बात आ रही सामने

बड़ा सवाल कहीं इस घटना के पीछे बाबा का हाथ तो नहीं ?

Conclusion:पूर्वी यूपी के चन्दौली में संदिग्ध परिस्थितियों में जलने के बाद किशोर खालिक का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें खालिक के पीछे एक मालवीय जाता दिख रहा है.

कमलेश गिरी
चंदौली
9452845730
Last Updated : Jul 31, 2019, 1:53 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.