ETV Bharat / state

चंदासी कोल मंडी में सीबीआई की रेड, कोयले के लिंकेज कारोबार का मामला - चंदौली खबर

चंदौली की मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चन्दासी स्थित कोल मंडी में सोमवार को कोल कारोबारी के यहां सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम झारखंड से आई थी. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला कोयला के लिंकेज व्यवसाय से जुड़ा है.

चंदासी कोल मंडी में सीबीआई की रेड
चंदासी कोल मंडी में सीबीआई की रेड
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 2:55 AM IST

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चन्दासी स्थित कोल मंडी में सोमवार को कोल कारोबारी के यहां सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम झारखंड से आई थी. दोपहर बाद से शुरू हुई जांच पड़ताल देर रात तक चली. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला कोयला के लिंकेज व्यवसाय से जुड़ा है. सीबीआई रेड से कोयला व्यवसायियों में हड़कंप है.

झारखंड से आई थी सीबीआई की टीम
बता दें कि चन्दासी कोल मंडी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है. जहां कोयले का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. इसमे अवैध तरीके से कोयले को बेचे जाने का खेल भी होता है. इसी तरह की शिकायत के बाद सोमवार को झारखण्ड से आई दो सदस्यीय सीबीआई की टीम चन्दासी स्थित रोशन रोड लाइन्स की गद्दी पर पहुंची. इस दौरान सीबीआई की टीम ट्रांसपोर्टर से पूछताछ के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई.

बिहार के बड़े कारोबारी के यहां छापेमारी के बाद जुड़ा तार
पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने कंपनी के नाम पर जारी सब्सिडाइज्ड कोयले को बेचे जाने के मामले में बिहार की एक बड़े व्यवसायी के यहां छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को चन्दासी कोलमंडी की एक व्यवसायी के यहां की भी कुछ पर्चियां मिली थी. जिसके बाद सीबीआई की टीम जांच के लिए चन्दासी पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-चंदौली के 'ब्लैक राइस' की CM ने की तारीफ, किसान हुए गदगद

कई बार हो चुका है गैंगवार
ब्लैक डायमंड के रूप में चर्चित कोयले के वैध-अवैध कारोबार को लेकर यहां गैंगवार तक हो चुका है. पूर्वांचल के सभी माफिया इस धंधे में दबदबा बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं. कोयले के खरीद फरोख्त में होने वाली हेराफेरी में मोटी कमाई इसके लिए कारण माना जाता है.

क्या होता है लिंकेज का खेल
जानकारों की माने तो झारखंड के कोयला खदानों से निकलने वाला कोयला सरकार की तरफ से सब्सिडी पर व्यवसायियों को उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन इस अवैध धंधे में शामिल कोल व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर मोटे मुनाफे के चक्कर में किसी फर्म के नाम का सब्सिटाइज कोयले को खुले बाजार में लाकर बेच देते हैं.

चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के चन्दासी स्थित कोल मंडी में सोमवार को कोल कारोबारी के यहां सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने छापेमारी की. सीबीआई की टीम झारखंड से आई थी. दोपहर बाद से शुरू हुई जांच पड़ताल देर रात तक चली. बताया जा रहा है कि यह पूरा मामला कोयला के लिंकेज व्यवसाय से जुड़ा है. सीबीआई रेड से कोयला व्यवसायियों में हड़कंप है.

झारखंड से आई थी सीबीआई की टीम
बता दें कि चन्दासी कोल मंडी एशिया की सबसे बड़ी कोल मंडी है. जहां कोयले का कारोबार बड़े पैमाने पर होता है. इसमे अवैध तरीके से कोयले को बेचे जाने का खेल भी होता है. इसी तरह की शिकायत के बाद सोमवार को झारखण्ड से आई दो सदस्यीय सीबीआई की टीम चन्दासी स्थित रोशन रोड लाइन्स की गद्दी पर पहुंची. इस दौरान सीबीआई की टीम ट्रांसपोर्टर से पूछताछ के साथ ही जांच पड़ताल में जुट गई.

बिहार के बड़े कारोबारी के यहां छापेमारी के बाद जुड़ा तार
पिछले दिनों सीबीआई की टीम ने कंपनी के नाम पर जारी सब्सिडाइज्ड कोयले को बेचे जाने के मामले में बिहार की एक बड़े व्यवसायी के यहां छापेमारी की थी. इस दौरान टीम को चन्दासी कोलमंडी की एक व्यवसायी के यहां की भी कुछ पर्चियां मिली थी. जिसके बाद सीबीआई की टीम जांच के लिए चन्दासी पहुंच गई.

इसे भी पढ़ें-चंदौली के 'ब्लैक राइस' की CM ने की तारीफ, किसान हुए गदगद

कई बार हो चुका है गैंगवार
ब्लैक डायमंड के रूप में चर्चित कोयले के वैध-अवैध कारोबार को लेकर यहां गैंगवार तक हो चुका है. पूर्वांचल के सभी माफिया इस धंधे में दबदबा बनाने के लिए प्रयासरत रहते हैं. कोयले के खरीद फरोख्त में होने वाली हेराफेरी में मोटी कमाई इसके लिए कारण माना जाता है.

क्या होता है लिंकेज का खेल
जानकारों की माने तो झारखंड के कोयला खदानों से निकलने वाला कोयला सरकार की तरफ से सब्सिडी पर व्यवसायियों को उपलब्ध कराया जाता है. लेकिन इस अवैध धंधे में शामिल कोल व्यवसायी व ट्रांसपोर्टर मोटे मुनाफे के चक्कर में किसी फर्म के नाम का सब्सिटाइज कोयले को खुले बाजार में लाकर बेच देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.