चंदौली: जनपद के गोलीकांड मामले में अब नया मोड़ आ गया है. आरोपी अजय सिंह उर्फ गोलू की पिटाई को लेकर सदर कोतवाली पुलिस ने पांच नामजद सहित अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की मांग और आरोपी के पिता की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की गई है.
जिले में सोमवार (18 जुलाई) को एक पुलिया पर फल की दुकान लगाने वाले नीरज कुमार को पैसे के लेन-देन के विवाद में गोली मार दी गई थी. उसके बाद आक्रोशित लोगों ने अजय सिंह को पकड़ लिया और जमकर पिटाई की. पुलिस ने युवक को भीड़ के चंगुल से छुड़ाया और अस्पताल में भर्ती कराया. पीड़ित की तहरीर पर गोलू सहित तीन युवकों के खिलाफ हत्या का प्रयास और एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था. वहीं, पुलिस ने फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया.
यह भी पढ़ें: जानवर चोरी का आरोप लगाने पर बुजुर्ग को उतारा मौत के घाट
आरोपी के पिता ने तहरीर में आरोप लगाया है कि उनके बेटे का घटना से कुछ लेना-देना नहीं है. वह सब्जी खरीदने गया था. उसी समय घटना घटी और गुस्साएं कुछ लोगों ने उसे पकड़कर खूब पीटा. उसके बाद में क्षत्रिय महासभा भी गोलू के समर्थन में उतर आई. गोलू सिंह की पिटाई करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए पुलिस को 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया है. सोमवार को कोतवाली का घेराव करते हुए पुलिस पर कार्रवाई का दबाव बनाया.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप