चंदौली: मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के कटेसर गांव पुलिस पर पथराव मामले में पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी है. जांच के बाद पुलिस ने 12 लोगों के खिलाफ नामजद व 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किए हैं. इस हादसे में कोतवाल समेत अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे.
दरअसल मंगलवार की सुबह ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार कटेसर निवासी जोखन गुप्ता (38) की मौके पर ही मौत हो गई, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने चक्का जाम कर दिया था. वहीं मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस के साथ स्थानीय लोगों की नोकझोंक हो गई. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया, जिसमें मुगलसराय कोतवाल बृजेश चंद्र तिवारी समेत अन्य पुलिस कर्मी घायल हो गए थे. यहीं नहीं उपद्रवियों ने सीओ की गाड़ी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया था, जिससे मौके पर अफरा तफरी का माहौल उत्पन्न हो गया.
इस पूरे प्रकरण पर पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने जांच टीम गठित कर पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही थी, जिसके बाद पुलिस ने बुधवार को पुलिस ने एक दर्जन लोगों पर गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे पंजीकृत किये हैं.
यह भी पढ़ें: चित्रकूट गैंगरेप और हत्या के मामले में तीन गिरफ्तार, इलाहाबाद हाईकोर्ट में 28 जनवरी को होगी सुनवाई
इनके खिलाफ दर्ज किया गया मुकदमा
पुलिस पर पथराव मामले में अजीत यादव, विजय यादव, रामभरोस यादव, लक्ष्मण यादव, बिहारी यादव, भंगी यादव, अवधेश यादव, बच्चा लाल, राहुल यादव, गोलू यादव , विजय गुप्ता, संजय कन्नौजिया, जितेन्द्र यादव के अलावा 100-150 अज्ञात लोग मौजूद थे.
एक दर्जन से ज्यादा धाराओं में मुकदमा दर्ज
पुलिस पर पथराव मामले में उपद्रवियों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए एक दर्जन से ज्यादा गंभीर धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज किये हैं, जिसमें आईपीसी की धारा 307, 7 सीएलए एक्ट के अलावा 147, 148, 149, 323, 504, 506, 353, 332, 333, 336, 337 338 341 352 427 में मुकदमे दर्ज किये गये हैं.
इस बाबत एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि पुलिस पर पथराव मामले में एक दर्जन नामजद व 150 से ज्यादा अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमे दर्ज कर लिये गये हैं. इनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम का गठन कर दिया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी.