चंदौली: बसपा कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती का जन्मदिन जगदीशसराय स्थित एक लान में मनाया. बसपा कार्यकर्ताओं ने इस दौरान केक काटकर उनके दीर्घायु होने की कामना की. कार्यक्रम के दौरान गरीबों, असहायों में कंबल, खाद्यान्न और फल वितरित किया गया.
बसपा सरकार की गिनाई योजनाएं
वाराणसी मंडल के मुख्य सेक्टर प्रभारी इंदल राम ने कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मुख्यमंत्री रहते हुए किसानों, गरीबों, नौजवानों के साथ ही आमजन के हित में ही कार्य किया है. इसके लिए तमाम तरह की योजनाएं चलाकर पात्र लाभार्थियों को लाभांवित किया गया था. मुख्य सेक्टर प्रभारी इंदल राम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा सरकार में विकास कार्य पूरी तरह से ठप हो गए हैं. योजनाओं का लाभ पात्रों को नहीं मिल पा रहा है. नौजवान रोजगार के अभाव में भटक रहे हैं. कानून व्यवस्था पूरी तरह से चौपट हो गई है. किसानों को बर्बाद करने का काम किया जा रहा है. कृषि कानून को जल्द से जल्द रद्द किया जाना चाहिए.
2022 में बनेगी बसपा सरकार
जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार ने कहा कि भाजपा सरकार के मंशा को जनता भांप चुकी है. आगामी 2022 में बसपा की सरकार बननी तय है. इस मौके पर पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, प्रदीप कुमार, गुलशेर अरशद सिद्दकी, कयामुद्दीन, महेंद्र राव, विकास आजाद, रतीश कुमार, मुकेश, रामविलास, तिलकधारी बिंद समेत तमाम बसपा नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.