ETV Bharat / state

प्रदेश में बनेगी BJP सरकार, कांग्रेस नहीं खोल पाएगी खाता: सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

author img

By

Published : Feb 15, 2022, 1:38 PM IST

चंदौली में बीजेपी प्रत्याशी सुशील सिंह और सूर्यमुनि तिवारी ने सोमवार को नॉमिनेशन किया. इस दौरान नॉमिनेशन में शिरकत करने पहुंचे सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने विपक्ष पर निशाना साधते कहा कि प्रदेश में एक बार बीजेपी की सरकार बनाएगी. वहीं, कांग्रेस अपना खाता नहीं खोल पाएगी.

सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय
सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सैयदराजा से विधायक सुशील सिंह और सकलडीहा से सूर्यमुनि तिवारी ने नॉमिनेशन किया. केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी नॉमिनेशन में शिरकत करने पहुंचे. जहां पत्रकारों से बातचीत में सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने दावा किया कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

जानकारी देते सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

अखिलेश यादव के 400 सीट के जीतने के बयान पर महेंद्र पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा की अखिलेश यादव को दिन में सपने देखने के लिए हम रोक नहीं सकते हैं. वास्तविक स्थिति यह है कि भाजपा इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

प्रियंका गांधी पर निशाना साधते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जैसे बंगाल में कांग्रेस जीरो पर आउट हुई. वैसे यूपी में भी कांग्रेस शून्य पर ही आउट होगी. क्योंकि पार्टी में जो 2-4 लोग जनाधार वाले थे और पर्सनल छवि के चलते जीतते थे. वह भी आज भारतीय जनता पार्टी के साथ है. कांग्रेस पार्टी बिल्कुल अप्रासंगिक हो चुकी है.

हालांकि चंदौली जिले के दो विधायकों का टिकट कटने के बाद उपजे विरोध पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्रीय समिति करती है और सभी भाजपा के अनुशासीत कार्यकर्ता है. कहीं कोई समस्या नहीं है. सब मिलकर बैठ कर ठीक कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय हुए कोविड-19 पॉजिटिव, यशोदा अस्पताल में भर्ती

चंदौली: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले में सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के दो प्रत्याशियों ने नामांकन किया. सैयदराजा से विधायक सुशील सिंह और सकलडीहा से सूर्यमुनि तिवारी ने नॉमिनेशन किया. केंद्रीय मंत्री और स्थानीय सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय भी नॉमिनेशन में शिरकत करने पहुंचे. जहां पत्रकारों से बातचीत में सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने दावा किया कि बीजेपी 300 से ज्यादा सीटें जीतकर प्रदेश में सरकार बनाएगी.

जानकारी देते सांसद डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय.

अखिलेश यादव के 400 सीट के जीतने के बयान पर महेंद्र पांडे ने कटाक्ष करते हुए कहा की अखिलेश यादव को दिन में सपने देखने के लिए हम रोक नहीं सकते हैं. वास्तविक स्थिति यह है कि भाजपा इस बार 300 से ज्यादा सीटें जीतकर सरकार बनाने जा रही है.

प्रियंका गांधी पर निशाना साधते डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय ने कहा कि जैसे बंगाल में कांग्रेस जीरो पर आउट हुई. वैसे यूपी में भी कांग्रेस शून्य पर ही आउट होगी. क्योंकि पार्टी में जो 2-4 लोग जनाधार वाले थे और पर्सनल छवि के चलते जीतते थे. वह भी आज भारतीय जनता पार्टी के साथ है. कांग्रेस पार्टी बिल्कुल अप्रासंगिक हो चुकी है.

हालांकि चंदौली जिले के दो विधायकों का टिकट कटने के बाद उपजे विरोध पर उन्होंने कहा कि यह निर्णय केंद्रीय समिति करती है और सभी भाजपा के अनुशासीत कार्यकर्ता है. कहीं कोई समस्या नहीं है. सब मिलकर बैठ कर ठीक कर लिया जाएगा.

इसे भी पढे़ं- केंद्रीय मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय हुए कोविड-19 पॉजिटिव, यशोदा अस्पताल में भर्ती

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.