ETV Bharat / state

वोटर्स को रिझाने कि लिए बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल का नया पैंतरा, देखें वायरल वीडियो - चन्दौली लेटेस्ट न्यूज

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम कवायद कर रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. चंदौली के मुगलसराय विधानसभा का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल जीतने के बाद नमाज पढ़ने की बात कर रहे हैं.

etv bharat
बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल
author img

By

Published : Mar 2, 2022, 3:09 PM IST

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम कवायद कर रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. आप ने अभी तक उम्मीदवार को उठक-बैठक करने के साथ मतदाता को तेल-मालिश करते हुए वायरल वीडियो देखा होगा. अब एक और ताजा वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चंदौली के मुगलसराय विधानसभा का बताया जा रहा है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल जीतने के बाद नमाज पढ़ने की बात कर रहे हैं. इससे पहले गाजीपुर में सपा प्रत्याशी सुहैल अंसारी का मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर सामने आ चुकी है. यह सब देखकर आप भी कहेंगे कि राजनीति में लोग कुछ भी कर सकते हैं.

बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल का वायरल वीडियो

दरअसल, मुगलसराय विधानसभा से भाजपा ने रमेश जायसवाल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. माना जाता है कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिमों को हाशिए पर रखकर राजनीतिक रोटियां सेंकती है, लेकिन जब वोट लेने की बारी आती है तो इनके प्रत्याशी नमाज पढ़ने से भी नहीं कतराते. ऐसी ही एक तस्वीर मुगलसराय विधानसभा की है. यहां मुस्लिम मतदाता जीत और हार के लिए निर्णायक साबित होते हैं. ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके बीच भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जीतने के बाद नमाज पढ़ने की इच्छा जाहिर की.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल को साधने की कोशिशि, 4 मार्च को दो दिनों के प्रवास पर बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी

वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है. इस बात से नाराज भाजपा समर्थक से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार रमेश जायसवाल बैकफुट पर चले गए. वहीं इसके अलावा रमेश जायसवाल व भाजपा समर्थक का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

नोट-वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

चंदौली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में प्रत्याशी मतदाताओं को रिझाने के लिए तमाम कवायद कर रहे हैं, जिनके वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं. आप ने अभी तक उम्मीदवार को उठक-बैठक करने के साथ मतदाता को तेल-मालिश करते हुए वायरल वीडियो देखा होगा. अब एक और ताजा वीडियो शोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है. यह वीडियो चंदौली के मुगलसराय विधानसभा का बताया जा रहा है. इसमें बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल जीतने के बाद नमाज पढ़ने की बात कर रहे हैं. इससे पहले गाजीपुर में सपा प्रत्याशी सुहैल अंसारी का मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीर सामने आ चुकी है. यह सब देखकर आप भी कहेंगे कि राजनीति में लोग कुछ भी कर सकते हैं.

बीजेपी प्रत्याशी रमेश जायसवाल का वायरल वीडियो

दरअसल, मुगलसराय विधानसभा से भाजपा ने रमेश जायसवाल को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है. माना जाता है कि भारतीय जनता पार्टी मुस्लिमों को हाशिए पर रखकर राजनीतिक रोटियां सेंकती है, लेकिन जब वोट लेने की बारी आती है तो इनके प्रत्याशी नमाज पढ़ने से भी नहीं कतराते. ऐसी ही एक तस्वीर मुगलसराय विधानसभा की है. यहां मुस्लिम मतदाता जीत और हार के लिए निर्णायक साबित होते हैं. ऐसे में मुस्लिम मतदाताओं को रिझाने के लिए उनके बीच भाजपा प्रत्याशी रमेश जायसवाल पहुंचे. इस दौरान उन्होंने जीतने के बाद नमाज पढ़ने की इच्छा जाहिर की.

यह भी पढ़ें- पूर्वांचल को साधने की कोशिशि, 4 मार्च को दो दिनों के प्रवास पर बनारस पहुंचेंगे पीएम मोदी

वायरल वीडियो बीते शुक्रवार का बताया जा रहा है. इस बात से नाराज भाजपा समर्थक से बातचीत के दौरान बीजेपी उम्मीदवार रमेश जायसवाल बैकफुट पर चले गए. वहीं इसके अलावा रमेश जायसवाल व भाजपा समर्थक का एक ऑडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है, जिसको लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं हैं.

नोट-वायरल वीडियो की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.