चंदौली: धान के कटोरे चन्दौली में किसानों को बड़ी राहत मिली है. छोटे किसानों को धान क्रय केंद्र पर अपनी उपज बेचने के लिए अब नंबर नहीं लगाना होगा. 60 कुंतल और इससे कम अनाज सत्यापन वाले किसान मानक के अनुरूप अनाज लेकर सीधे क्रय केंद्र पहुंचे. अतिरिक्त कांटे पर धान की तौल कराई जाएगी. इसको लेकर जिलाधिकारी ईशा दुहन (Isha Duhan) ने केंद्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं.
जिले में धान खरीद की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. छोटे किसानों को शासन-प्रशासन की ओर से राहत दी जा रही है. 60 कुंतल और इससे कम अनाज सत्यापन वाले किसान मानक के अनुरूप अनाज लेकर सीधे क्रय केंद्र पर जाएं. धान को सूखाकर और साफ करके ले जाएं. उनके अनाज की तौल दूसरे कांटे पर की जाएगी. दरअसल, क्रय केंद्रों पर बड़े किसानों के अनाज की तौल होने लगती है तो काफी देर लगता है. ऐसे में छोटे किसानों को इंतजार करना पड़ता है. क्रय केंद्र पर अनाज रखकर निगरानी करनी पड़ती है. इस दौरान यदि मौसम बिगड़ जाए, तो भींगकर बर्बाद होने का खतरा भी बना रहता है. ऐसे में जिलाधिकारी ने छोटे किसानों की सीधे खरीद के लिए निर्देश दिया है.
जिलाधिकारी का यह फरमान किसानों को बड़ी राहत देने वाला है. क्योंकि पिछले वर्ष किसानों ने धान की उपज बेचने के लिए लंबा संघर्ष किया और उन्हें काफी भाग-दौड़ करनी पड़ी थी. लिहाजा अबकी बार जिलाधिकारी द्वारा जारी आदेश का यदि क्रय केंद्रों पर सही तरीके से अनुपालन हुआ था तो छोटे किसानों को धान की उपज बेचने में राहत मिलेगी और उन्हें न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ मिल सकेगा.
यह भी पढ़ें- शर्मनाक! नशीली गोली खिलाकर दलित नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म