ETV Bharat / state

चंदौली में एक बीडीसी और 17 सदस्यों के पर्चे खारिज - 11 हजार से ज्यादा नामांकन

चंदौली जिले में पंचायत चुनाव के लिए शुक्रवार और शनिवार को आवेदनों की जांच की गई. इस दौरान एक बीडीसी और 17 सदस्यों के पर्चे खारिज कर दिए गए. फिलहाल रविवार को पूरी तरह से स्थिति स्पष्ट हो पाएगी.

पंचायत चुनाव
पंचायत चुनाव
author img

By

Published : Apr 17, 2021, 9:46 PM IST

चंदौलीः पंचायत चुनाव के लिए किए गए नामांकन पत्रों की जांच दूसरे दिन शनिवार को शाम तक कलक्ट्रेट और सदर ब्लाक में होती रही. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के लिए अभी तक सभी पर्चे वैध पाए गए हैं. वहीं एक बीडीसी और 17 सदस्यों के पर्चे खारिज हुए हैं. इसके अलावा रविवार को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस बार ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ वोट पड़ेंगे. इसके लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी.

11 हजार से ज्यादा नामांकन
कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया. वहीं ब्लाक मुख्यालयों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई. चारों पदों के लिए जिले में 11 हजार से अधिक नामांकन दाखिल किए गए.

देर शाम तक चलती रही नामांकन पत्रों की जांच
आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई. कई प्रत्याशियों के अभिलेखों और शपथ पत्र में मिली मामूली खामियों को दूर कराया गया. वहीं एक बीडीसी और 17 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में काफी त्रुटियां पाए जाने पर खारिज कर दिया गया. हालांकि देर शाम तक जांच की प्रक्रिया चलती रही. इसलिए आरओ की ओर से रविवार को स्थिति स्पष्ट की जाएगी.

नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन
रविवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों को भी आयोग से निर्धारित चुनाव चिह्न ही दिए जाएंगे. इस बार आयोग ने प्रतीक चिह्नों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. ऐसे में प्रत्याशियों को कप-प्लेट, रेडियो, अनाज ओसाता किसान, अनार, चारपाई, केटली समेत अन्य चिह्न दिए जा सकते हैं.

रविवार को नाम वापसी
एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण कर ली गई है. रविवार को इसकी पुष्टि के साथ ही नाम वापसी और प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा.

चंदौलीः पंचायत चुनाव के लिए किए गए नामांकन पत्रों की जांच दूसरे दिन शनिवार को शाम तक कलक्ट्रेट और सदर ब्लाक में होती रही. इस दौरान जिला पंचायत सदस्य और प्रधान पद के लिए अभी तक सभी पर्चे वैध पाए गए हैं. वहीं एक बीडीसी और 17 सदस्यों के पर्चे खारिज हुए हैं. इसके अलावा रविवार को नाम वापसी के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी. जिले में तीसरे चरण में 26 अप्रैल को मतदान होगा. इस बार ग्राम प्रधान, बीडीसी, ग्राम पंचायत और जिला पंचायत सदस्य पद के लिए एक साथ वोट पड़ेंगे. इसके लिए 13 और 15 अप्रैल को नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण की गई थी.

11 हजार से ज्यादा नामांकन
कलक्ट्रेट में जिला पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया. वहीं ब्लाक मुख्यालयों में ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन की प्रक्रिया पूर्ण कराई गई. चारों पदों के लिए जिले में 11 हजार से अधिक नामांकन दाखिल किए गए.

देर शाम तक चलती रही नामांकन पत्रों की जांच
आयोग की गाइडलाइन के अनुसार 16 और 17 अप्रैल को नामांकन पत्रों की जांच की गई. कई प्रत्याशियों के अभिलेखों और शपथ पत्र में मिली मामूली खामियों को दूर कराया गया. वहीं एक बीडीसी और 17 ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए भरे गए नामांकन पत्रों में काफी त्रुटियां पाए जाने पर खारिज कर दिया गया. हालांकि देर शाम तक जांच की प्रक्रिया चलती रही. इसलिए आरओ की ओर से रविवार को स्थिति स्पष्ट की जाएगी.

नाम वापसी के बाद प्रतीक चिन्हों का आवंटन
रविवार को सुबह 11 से दोपहर तीन बजे तक नामांकन वापसी का समय निर्धारित किया गया है. इसके बाद प्रत्याशियों को प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा. विभिन्न राजनीतिक दलों की ओर से अधिकृत प्रत्याशियों को भी आयोग से निर्धारित चुनाव चिह्न ही दिए जाएंगे. इस बार आयोग ने प्रतीक चिह्नों में कोई परिवर्तन नहीं किया है. ऐसे में प्रत्याशियों को कप-प्लेट, रेडियो, अनाज ओसाता किसान, अनार, चारपाई, केटली समेत अन्य चिह्न दिए जा सकते हैं.

रविवार को नाम वापसी
एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी ने कहा कि नामांकन पत्रों की जांच पूर्ण कर ली गई है. रविवार को इसकी पुष्टि के साथ ही नाम वापसी और प्रतीक चिह्न का आवंटन किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.