ETV Bharat / state

चंदौली में विवाद सुलझाने गई पुलिस अपनी जान बचाकर भागी, SHO समेत 7 पुलिसकर्मी घायल - Attack on police Chandauli

रविवार को चंदौली में पुलिस पर हमला हो गया. दो पक्षों में का विवाद सुलझाने गए पुलिसकर्मियों से ग्रामिणों ने बदसलूकी की और सख्ती करने पर पुलिस पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिसकर्मियों को भागकर अपनी जान बचानी पड़ी. पुलिस मामले में केस दर्ज आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है.

Etv Bharat
चंदौली में पुलिस पर हमला
author img

By

Published : Aug 22, 2022, 7:32 AM IST

Updated : Aug 22, 2022, 2:22 PM IST

चंदौली: जिले में रविवार को दो पक्षों में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें एसएचओ सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर उनकी जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है.

एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के अनुसार, रविवार को चन्दौली के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में पिछले दिनों चौकीदार के बेटे की तालाब में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसमें पड़ोस के एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच रविवार की देर रात मृतक बच्चे के परिजन आरोपित के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया.

घटना की जानकारी देते एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल

वहीं, मामला बढ़ता देखकर दूसरे पक्ष ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझने में जुटी थी, तभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे और धक्का-मुक्की भी की. सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच गए. सख्ती करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे से भी हमला किया गया. ग्रामीणों के इस हमले में एसएचओ कंदवा राजेश सरोज समेत करीब 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चंदौली के दो आरोपी गरीब बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेचकर कमाते थे करोड़ों

पुलिस से जुड़े लोगों के अनुसार, ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद सैयदराजा और धीना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा एसपी चंदौली ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से प्राप्त तहरीर पर 8 नामजद और 10 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक कंदवा की तहरीर पर आईपीसी धारा 15 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही.

ये भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, तीनों आरोपी कोर्ट में पेश

चंदौली: जिले में रविवार को दो पक्षों में विवाद सुलझाने पहुंची पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला बोल दिया. इसमें एसएचओ सहित 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. साथ ही ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर उनकी जीप को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. सूचना के बाद एसपी समेत कई थानों की फोर्स मौके पर तैनात की गई है. वहीं, घायल पुलिसकर्मियों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. फिलहाल पुलिस आरोपियों की धड़पकड़ कर रही है.

एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल के अनुसार, रविवार को चन्दौली के कंदवा थाना क्षेत्र के कोदई गांव में पिछले दिनों चौकीदार के बेटे की तालाब में डूबकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. जिसमें पड़ोस के एक व्यक्ति पर हत्या की आशंका जताते हुए नामजद मुकदमा दर्ज कराया गया था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. इसी बीच रविवार की देर रात मृतक बच्चे के परिजन आरोपित के घर पहुंचकर गाली गलौज करने लगा विरोध करने पर मारपीट पर उतारू हो गया.

घटना की जानकारी देते एसपी चंदौली अंकुर अग्रवाल

वहीं, मामला बढ़ता देखकर दूसरे पक्ष ने डायल 112 पुलिस को सूचित कर दिया. पुलिस मौके पर पहुंचकर मामला समझने में जुटी थी, तभी ग्रामीण पुलिसकर्मियों के साथ बदसलूकी करने लगे और धक्का-मुक्की भी की. सूचना पर कंदवा थाना प्रभारी मय फोर्स पहुंच गए. सख्ती करने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गए और पुलिस पर हमला बोल दिया. पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडे से भी हमला किया गया. ग्रामीणों के इस हमले में एसएचओ कंदवा राजेश सरोज समेत करीब 7 पुलिसकर्मी घायल हो गए. घायल पुलिसकर्मियों का इलाज चल रहा है. वहीं, घटना में शामिल अपराधियों की धर पकड़ की जा रही है.

ये भी पढ़ें- चंदौली के दो आरोपी गरीब बच्चों का पोर्न वीडियो बनाकर विदेशों में बेचकर कमाते थे करोड़ों

पुलिस से जुड़े लोगों के अनुसार, ग्रामीणों के हमले के बाद पुलिस पूरी तरह से बैकफुट पर आ गई और किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. सूचना के बाद सैयदराजा और धीना थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची. इसके अलावा एसपी चंदौली ने भी मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया. एसपी चन्दौली अंकुर अग्रवाल ने बताया कि मामले में पीड़ित परिवार की तरफ से प्राप्त तहरीर पर 8 नामजद और 10 अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. इसके अलावा प्रभारी निरीक्षक कंदवा की तहरीर पर आईपीसी धारा 15 नामजद और 10 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. इनमें से कुछ अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं, फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमों द्वारा लगातार दबिश दी जा रही.

ये भी पढ़ें- चाइल्ड पोर्नोग्राफी मामले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, तीनों आरोपी कोर्ट में पेश

Last Updated : Aug 22, 2022, 2:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.