चंदौली: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चंदौली के चकिया थाने क्षेत्र के खेतों में लगी आग को लेकर अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने तत्काल संज्ञान लेते हुए 24 घंटों में किसानों को हर संभव मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है. साथ ही प्रशासन को मौके पर पहुंचकर कर किसानों के नुकसान का आंकलन करने की बात कही है. दरअसल, चकिया के सिकंदरपुर में शुक्रवार को दोपहर के दौरान खेतों में आग लगने की घटना सामने आई थी. वहीं, मामले के प्रकाश में आने के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला प्रशासन को 24 घंटे के भीतर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे.
जिसके बाद ज्वाइंट मजिस्ट्रेट प्रेम प्रकाश मीणा के नेतृत्व तहसील एवं बिजली विभाग ने घटनास्थल का निरीक्षण कर सभी प्रभावित काश्तकारों व ग्रामवासियों से बातचीत की. उन्होंने बताया कि प्राथमिक तौर पर करीब 40 बीघा खेत की फसल जलकर खाक हो गई. जिससे संबंधित करीब 20 काश्तकार प्रभावित हुए हैं.
वहीं, सभी प्रभावित काश्तकारों की सूची तैयार कर उनके आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर समेत अन्य जरूरी दस्तावेज लिए गए हैं, ताकि मुआवजे की कार्यवाही को तत्काल बिना किसी देरी के आगे बढ़ाया जा सके. उन्होंने कहा कि इस घटना में किसी मवेशी के नुकसान की कोई सूचना नहीं है. प्रभावित काश्तकारों को खाने-पीने की आवश्यकतानुसार सहायता उपलब्ध कराई जा रही है.
गौर हो कि जिले के चकिया कोतवाली क्षेत्र के बरौझी और सिकंदरपुर गांव में शुक्रवार को बिजली के तारों में शार्ट-सर्किट से गेहूं की फसल में आग लग गई थी. जिसके बाद देखते ही देखते करीब 40 बीघे का फसल जलकर खाक हो गया था. इस घटना पर सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर राज्य सरकार पर सवाल उठाए और इसकी भरपाई किए जाने की बात कही थी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप