ETV Bharat / state

ईटीवी भारत ने अभिषेक की दिखाई पीड़ा, एसपी ने संज्ञान लेकर उपलब्ध कराया ब्लड - कोविड-19 अपडेट न्यूज

यूपी के चंदौली जिले में ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. यहां मंगलवार को बीमार पत्नी के लिए ब्लड लेने जा रहे युवक की गाड़ी को पुलिस ने सीज कर दिया था. इस मामले को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया था. वहीं इस खबर पर एसपी ने संज्ञान लेते हुए न सिर्फ युवक की बाइक की सीज खत्म की, बल्कि उसकी पत्नी के लिए एक यूनिट ब्लड की व्यवस्था भी की.

chandauli news
खबर पर एसपी ने लिया संज्ञान.
author img

By

Published : Apr 22, 2020, 2:44 PM IST

चंदौलीः पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. कुछ विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलने की अनुमति मिली है. ऐसे ही एक विशेष परिस्थिति में अभिषेक अपनी बीमार पत्नी के लिए ब्लड लेने के वाराणसी निकले थे. इस दौरान मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने उनकी बाइक को सीज कर दिया.

एसपी ने खबर पर संज्ञान लेकर उपलब्ध कराया ब्लड.

18 किलोमीटर पैदल चलकर वापस पहुंचा अस्पताल
पुलिस के बाइक सीज कर देने के बाद अभिषेक 18 किलोमीटर पैदल चल वापस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर अभिषेक ने डॉक्टरों को पूरी कहानी बताई. वहीं उनकी पत्नी की ब्लड की कमी से हालत लगातार खराब होती जा रही थी. अभिषेक ने बताया कि वह पुलिस वालों को मेडिकल रिपोर्ट दिखाता रहा लेकिन पुलिस वाले नहीं माने.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: ब्लड लेने जा रहे युवक की बाइक हुई सीज, पत्नी की हालत गंभीर

ईटीवी भारत ने दिखाई अभिषेक की पीड़ा
अलीनगर के संघति निवासी अभिषेक की इस दुखद कहानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद एसपी हेमन्त कुटियाल ने खबर पर संज्ञान लेते हुए अभिषेक की बाइक को सील मुक्त करने का निर्देश जारी किया. साथ ही एक अभिषेक की पत्नी के लिए एक यूनिट ब्लड की तत्काल व्यवस्था कराई.

युवक ने दिया धन्यवाद
ब्लड मिलने के बाद अभिषेक की पत्नी की हालत में सुधार है. उन्होंने एसपी को धन्यावाद देते हुए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया. अब उनके चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई है.

चंदौलीः पूरे प्रदेश में लॉकडाउन चल रहा है. कुछ विशेष परिस्थितियों में ही घर से बाहर निकलने की अनुमति मिली है. ऐसे ही एक विशेष परिस्थिति में अभिषेक अपनी बीमार पत्नी के लिए ब्लड लेने के वाराणसी निकले थे. इस दौरान मुगलसराय कोतवाली पुलिस ने उनकी बाइक को सीज कर दिया.

एसपी ने खबर पर संज्ञान लेकर उपलब्ध कराया ब्लड.

18 किलोमीटर पैदल चलकर वापस पहुंचा अस्पताल
पुलिस के बाइक सीज कर देने के बाद अभिषेक 18 किलोमीटर पैदल चल वापस अस्पताल पहुंचे. अस्पताल पहुंचकर अभिषेक ने डॉक्टरों को पूरी कहानी बताई. वहीं उनकी पत्नी की ब्लड की कमी से हालत लगातार खराब होती जा रही थी. अभिषेक ने बताया कि वह पुलिस वालों को मेडिकल रिपोर्ट दिखाता रहा लेकिन पुलिस वाले नहीं माने.

इसे भी पढ़ें- चंदौली: ब्लड लेने जा रहे युवक की बाइक हुई सीज, पत्नी की हालत गंभीर

ईटीवी भारत ने दिखाई अभिषेक की पीड़ा
अलीनगर के संघति निवासी अभिषेक की इस दुखद कहानी को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाया. इसके बाद एसपी हेमन्त कुटियाल ने खबर पर संज्ञान लेते हुए अभिषेक की बाइक को सील मुक्त करने का निर्देश जारी किया. साथ ही एक अभिषेक की पत्नी के लिए एक यूनिट ब्लड की तत्काल व्यवस्था कराई.

युवक ने दिया धन्यवाद
ब्लड मिलने के बाद अभिषेक की पत्नी की हालत में सुधार है. उन्होंने एसपी को धन्यावाद देते हुए ईटीवी भारत का शुक्रिया अदा किया. अब उनके चेहरे की मुस्कान वापस लौट आई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.