चंदौली: ईटीवी भारत की खबर का बड़ा असर हुआ है. महिला थाना प्रभारी ने बिना तलाक के ही महिला की उसके प्रेमी से दूसरी शादी करा दी थी. यहीं नहीं, लड़के के पिता ने पुलिस पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए एसपी ऑफिस में शिकायत की थी. इस खबर को ईटीवी भारत ने प्रमुखता से चलाई थी, जिसका संज्ञान लेते हुए शुक्रवार को एसपी हेमंत कुटियाल ने कार्रवाई की और महिला थाना प्रभारी शशि सिंह को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पूरे मामले की जांच एडिशनल एसपी प्रेमचंद को सौंप दी.
यह है पूरा मामला
दरअसल, अलीनगर थाना क्षेत्र निवासी युवती की शादी शहाबगंज थाने के जमोखर गांव में विगत 10 वर्ष पूर्व हुई थी. महिला के 8 और 4 साल के दो बच्चे भी हैं. वे फिलहाल अपने पिता के साथ रहते हैं. महिला लॉकडाउन में अपने मायके आई तो गांव के ही एक युवक से उसका प्रेम सम्बन्ध हो गया, जो काफी दिनों तक चलता रहा. वहीं प्रेमी युवक शादी के बजाय महिला को कई बहाने बनाकर उसे टालता रहा. विवाहिता की तरफ से इसकी शिकायत महिला थाने में की गई, जहां पंचायत के दौरान महिला युवक के साथ रहने पर अड़ गई. हालांकि युवक शादी के लिए तैयार नहीं था. काफी जद्दोजहद और पंचायत के बाद महिला थाना प्रभारी शशि सिंह ने प्रेमी जोड़ों की मंदिर परिसर स्थित शिव मंदिर में विधिविधान से शादी करा दी.
पति देखता रहा, पत्नी की करा दी प्रेमी से शादी
बताया जा रहा है कि, शादी की जानकारी होने पर महिला का पति भी थाने पहुंचा था, लेकिन दूर खड़ा पत्नी को शादी करते देखता रह गया. साथ ही यह भी आरोप है कि पहले पति को महिला के सम्बन्धों का पता चला था, जिसके बाद उसने भी पत्नी को साथ रखने से इनकार कर दिया था. यहीं नहीं, मंदिर में हुई शादी से पूर्व पति-पत्नी में एक स्टाम्प पर सम्बन्ध विच्छेद और फिर युवक से इकरार नामा किया गया था. जिसके बाद अलीनगर थाना परिसर स्थित मंदिर में दोनों की शादी करा दी गई.
प्रेमी के पिता ने लगाया जबरन शादी का आरोप
यहीं नहीं, युवक के पिता ने पुलिस पर जबरन शादी कराने का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई थी. युवक के पिता का आरोप है कि उनका लड़का महज 20 वर्ष का है, जबकि महिला शादीशुदा और दो बच्चों की मां है, जिसकी उम्र 34 वर्ष है.
सम्बन्धित खबर का लिंक: चंदौली पुलिस पर उठे सवाल, बिन तलाक महिला की कराई दूसरी शादी
ईटीवी भारत ने चलाई महिला थाना प्रभारी की कारस्तानी
महिला थाना प्रभारी की इस कार्रवाई से पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठने लगे. ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से दिखाया. जिसके बाद एसपी हेमन्त कुटियाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए महिला एसओ को लाइन हाजिर कर दिया. साथ ही पूरे मामले की विस्तृत जांच के लिए एडिशनल एसपी को जांच सौंप दी.
महिला थाना प्रभारी द्वारा बिना तलाक के महिला की शादी उसके प्रेमी से कराए जाने का मामला सामने आया है. प्रथम दृष्टया मामले में लापरवाही बरतते हुए जल्दबाजी दिखाई गई. कानूनी मानकों का ध्यान नहीं रखा गया. ऐसे में लाइन हाजिर करते हुए जांच एएसपी को सौंपी गई है. रिपोर्ट आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.
-हेमन्त कुटियाल, एसपी