ETV Bharat / state

नाबालिग को अगवा कर रेप के दोषी को 12 साल की कैद

चंदौली में नाबालिग से बलात्कार के दोषी को कोर्ट ने 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी है. इसके अलावा 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया है.

etv bharat
चंदौली में नाबालिग से रेप के आरोपी को 12 वर्ष की सजा
author img

By

Published : Aug 27, 2022, 8:49 PM IST

Updated : Aug 27, 2022, 10:16 PM IST

चंदौलीः विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को बलात्कार के दोषी को 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी. उन्होंने धारा 363 आईपीसी में चार साल, धारा 366 में पांच वर्ष, धारा 506 में एक साल और 4 पॉक्सो एक्ट में 12 साल की सजा दी. इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा से दंडित किया है.

बता दें कि सकलडीहा थाना (Sakaldiha Police Station) क्षेत्र की 14 वर्षीय पीड़िता के चाचा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई था. आरोप लगाया था कि 28 दिसंबर 2018 को उसकी भतीजी घर से एक गांव में पढ़ने के लिए स्कूल गई थी लेकिन शाम तक वह नहीं आयी. इसके बाद काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव में ही अपनी बहन के यहां रह रहे भोला मिश्रा का साला भभुआ जिले के सोनहुल थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव निवासी चंदन दुबे उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है. उसकी बहन सोनी मिश्रा और उसके मामा के लड़के मोहनियां थाना क्षेत्र के मुबारकपुर ग्राम निवासी दुर्गेश भी उस भगाने में शामिल रहे. इसके बाद पीड़िता 20 दिनों बाद अपने घर लौटी.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में 5 साल का मासूम हुआ युवक की हैवानियत का शिकार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी चंदन दुबे बाइक से बैठाकर मोहनियां ले गया था. उसने पास के सुरपुरा गांव में रातभर उसे रखा. फिर वहां से उसे सासाराम ले गया. इसके बाद ट्रेन से अमृतसर लेकर चला गया. वहां 20 दिन तक रखा और जबरन बलात्कार किया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था. अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता पॉक्सो शमशेर बहादुर सिंह, अवधेश नारायण सिंह और रमाकांत उपाध्याय ने तर्क प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें- किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 10 किसान तैरकर बाहर आए, कई लापता

चंदौलीः विशेष न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) राजेंद्र प्रसाद ने शनिवार को बलात्कार के दोषी को 12 साल की कठोर कारावास की सजा सुनायी. उन्होंने धारा 363 आईपीसी में चार साल, धारा 366 में पांच वर्ष, धारा 506 में एक साल और 4 पॉक्सो एक्ट में 12 साल की सजा दी. इसके अतिरिक्त 10 हजार रुपए का जुर्माना भी लगाया. जुर्माना अदा न करने पर छह माह की अतिरिक्त सजा से दंडित किया है.

बता दें कि सकलडीहा थाना (Sakaldiha Police Station) क्षेत्र की 14 वर्षीय पीड़िता के चाचा ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई था. आरोप लगाया था कि 28 दिसंबर 2018 को उसकी भतीजी घर से एक गांव में पढ़ने के लिए स्कूल गई थी लेकिन शाम तक वह नहीं आयी. इसके बाद काफी खोजबीन के दौरान पता चला कि गांव में ही अपनी बहन के यहां रह रहे भोला मिश्रा का साला भभुआ जिले के सोनहुल थाना क्षेत्र के धरमपुरा गांव निवासी चंदन दुबे उसे बहला फुसलाकर भगा ले गया है. उसकी बहन सोनी मिश्रा और उसके मामा के लड़के मोहनियां थाना क्षेत्र के मुबारकपुर ग्राम निवासी दुर्गेश भी उस भगाने में शामिल रहे. इसके बाद पीड़िता 20 दिनों बाद अपने घर लौटी.

यह भी पढ़ें- अयोध्या में 5 साल का मासूम हुआ युवक की हैवानियत का शिकार

पीड़िता ने बताया कि आरोपी चंदन दुबे बाइक से बैठाकर मोहनियां ले गया था. उसने पास के सुरपुरा गांव में रातभर उसे रखा. फिर वहां से उसे सासाराम ले गया. इसके बाद ट्रेन से अमृतसर लेकर चला गया. वहां 20 दिन तक रखा और जबरन बलात्कार किया. इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया था. अभियोजन की ओर से विशेष अधिवक्ता पॉक्सो शमशेर बहादुर सिंह, अवधेश नारायण सिंह और रमाकांत उपाध्याय ने तर्क प्रस्तुत किया.

यह भी पढ़ें- किसानों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली नदी में गिरी, 10 किसान तैरकर बाहर आए, कई लापता

Last Updated : Aug 27, 2022, 10:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.