चंदौली : हत्या के मामले में कोर्ट में पेशी पर जा रहे गवाह को धमकाने का मामला को प्रकाश में आया है. इस मामले में सदर कोतवाली पुलिस ने तीन आरोपियों को कोर्ट परिसर से पकड़ा और हिरासत में कोतवाली ले गई. पीड़ित पक्ष की तहरीर पर पुलिस तीन नामजद सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुटी है.
बता दें कि धानापुर इलाके के बुढ़ेपुर गांव निवासी गोपाल सिंह हत्या के मामले में बतौर गवाह कोर्ट में पेश होने के लिए मंगलवार चंदौली न्यायालय पहुंचे. इस मामले में हत्यारोपी पक्ष के बनियांव रायपुर निवासी अंकित यादव, संदीप यादव और राजकुमार भी गोपाल सिंह की ताक में कचहरी परिसर पहुंचे और मौका देख उसे घेर लिया.
पीड़ित पक्ष का आरोप है कि गोपाल सिंह ने सदर पुलिस को दी गयी तहरीर में आरोप लगाया कि वह सरकार बनाम राजकुमार के मुकदमें में गवाही देने आया था. इस दौरान न्यायालय क्षेत्र में आरोपियों द्वारा अपने 20 से 25 सहयोगियों के साथ घेर कर मुकदमें में सुलह और हत्यारोपी के पक्ष में बयान देने का दबाव बनाने लगे. इसी क्रम में आरोपियों ने गलत तरीके से वीडियो बनाया.
इसे भी पढ़ें- PFI के सदस्यों की सुनवाई मथुरा से लखनऊ स्थानांतरित
आरोप है कि सुलह की बात नहीं मानने पर गाली-गलौज करने के साथ जान से मारने की धमकी भी दी. साथ ही हत्या के षड्यंत्र के तहत वीडियो बनाकर किसी अन्य को भेजने लगे. उनके द्वारा बनाए गए वीडियो को देखने का प्रयास करने पर हाथापाई करने लगे. सूचना के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को हिरासत में लेकर कोतवाली ले गई.
इस बाबत प्रभारी निरीक्षक अनिल पांडेय ने बताया कि आरोपी युवकों द्वारा हत्या के मामले में पेशी पर आए गवाह को सुलह के लिए दबाव बनाने की नियत से न्यायालय क्षेत्र में वीडियो बनाने के साथ ही उसे धमका रहे थे. जिन्हें हिरासत में लेकर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है.