ETV Bharat / state

AC कोच में बिना एसी के 12 घंटे किया सफर, सब्र का बांध टूटा तो ट्रेन रोक कर किया हंगामा - जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस में यात्रियों का हंगामा

जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस का एसी कोच का एसी खराब होने से यात्रियों ने चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया. डीडीयू जंक्शन पर एसी को सही करवाकर रवाना किया गया.

जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस
जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस
author img

By

Published : Jul 20, 2023, 7:55 PM IST

जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस की एसी खराब होने के बाद यात्रियों का हंगामा.

चंदौली: रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की पोल बुधवार की रात खुल गई. जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के B1 कोच का एसी खराब होने के बाद डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि कई घंटे से एसी खराब है. हंगामे की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को समझाकर बुझाया और एसी चालू करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करवाया.

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन पहुंची थी. इसी दौरान ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि गाड़ी के B1 कोच का एसी आगरा से खराब है. जिसकी शिकायत ड्यूटी पर मौजूद टीटीई और इलेक्ट्रिक स्टाफ से किया गया. शिकायत के 12 घंटे बाद भी यात्रियों की सुध लेने वाला कोई नहीं आया. यात्रियों ने बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. आक्रोशित यात्रियों ने अपना पैसा वापस करने की मांग करने लगे.


ट्रेन के यात्रियों द्वारा हंगामा और चेन पुलिंग की सूचना पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई. आरपीएफ टीम ने यात्रियों को समझाया. इसके बाद एसी ठीक करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. कुछ दूर जाने के बाद यात्रियों ने फिर से ट्रेन की चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने दोबारा आरोप लगाया कि एसी कम काम कर रही है. इसलिए उनका पैसा वापस किया जाए. इसके बाद दोबार पहुंची आरपीएफ टीम ने यात्रियों को समझाया बुझाया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें-पाइल्स के मरीजों के लिए तैयार हुई संजीवनी, 20 दिन में पूरी तरह से ठीक होने का दावा

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर टप्पेबाजी, ढाई लाख रुपये लेकर हो गए फरार

जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस की एसी खराब होने के बाद यात्रियों का हंगामा.

चंदौली: रेलवे द्वारा यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की पोल बुधवार की रात खुल गई. जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस के B1 कोच का एसी खराब होने के बाद डीडीयू जंक्शन पर यात्रियों ने जमकर हंगामा किया. यात्रियों का आरोप था कि कई घंटे से एसी खराब है. हंगामे की सूचना पर पहुंची आरपीएफ की टीम ने यात्रियों को समझाकर बुझाया और एसी चालू करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना करवाया.

जानकारी के अनुसार ट्रेन संख्या 12308 डाउन जोधपुर हावड़ा एक्सप्रेस बुधवार की रात डीडीयू जंक्शन पहुंची थी. इसी दौरान ट्रेन से उतरकर यात्रियों ने हंगामा करना शुरू कर दिया. यात्रियों ने आरोप लगाया कि गाड़ी के B1 कोच का एसी आगरा से खराब है. जिसकी शिकायत ड्यूटी पर मौजूद टीटीई और इलेक्ट्रिक स्टाफ से किया गया. शिकायत के 12 घंटे बाद भी यात्रियों की सुध लेने वाला कोई नहीं आया. यात्रियों ने बार-बार चेन पुलिंग कर ट्रेन को आगे बढ़ने से रोक दिया. आक्रोशित यात्रियों ने अपना पैसा वापस करने की मांग करने लगे.


ट्रेन के यात्रियों द्वारा हंगामा और चेन पुलिंग की सूचना पर आरपीएफ टीम मौके पर पहुंच गई. आरपीएफ टीम ने यात्रियों को समझाया. इसके बाद एसी ठीक करवाकर ट्रेन को गंतव्य के लिए रवाना किया गया. कुछ दूर जाने के बाद यात्रियों ने फिर से ट्रेन की चेन पुलिंग कर हंगामा शुरू कर दिया. यात्रियों ने दोबारा आरोप लगाया कि एसी कम काम कर रही है. इसलिए उनका पैसा वापस किया जाए. इसके बाद दोबार पहुंची आरपीएफ टीम ने यात्रियों को समझाया बुझाया. इसके बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

यह भी पढ़ें-पाइल्स के मरीजों के लिए तैयार हुई संजीवनी, 20 दिन में पूरी तरह से ठीक होने का दावा

यह भी पढ़ें- पुलिस चौकी से चंद कदम की दूरी पर टप्पेबाजी, ढाई लाख रुपये लेकर हो गए फरार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.