चंदौलीः चकिया कोतवाली क्षेत्र के रिहायशी इलाके में शुक्रवार को विशालकाय मगरमच्छ निकलने ले हड़कंप मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ पर काबू पाया, जिससे ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. वहीं वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई.
मामला चकिया कोतवाली क्षेत्र के लतीफशाह बांध से सटा हुआ है, जहां लतीफ शाह बांध से निकलकर यह मगरमच्छ पिछले कई दिनों से रिहायशी इलाके में नाले में ही छुपा हुआ था. इस दौरान आसपास के लगभग आधा दर्जन जानवरों को भी यह घायल कर चुका है. वहां से गुजर रहे एक व्यक्ति ने जब इस मगरमच्छ को सड़क पर देखा तो उसके हाथ पांव फूल गए. बाद में उसने इसकी सूचना अन्य लोगों को दी. गांव के लोग इकट्ठा हो गए और उसके बाद वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया गया.
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया. भारी-भरकम मगरमच्छ लतीफ शाह बांध से निकलकर नाले में पहुंचा है. इस दौरान ग्रामीणों ने इस मगरमच्छ की तस्वीरें भी खींची और वीडियो भी बनाया. बहरहाल वन विभाग की टीम ने घंटो मशक्कत के बाद मगरमच्छ को पकड़ लिया.
ग्रामीण परदेशी का कहना है कि आए दिन इस तरीके से जंगली जानवर इलाके में दिख जाते हैं. जिससे उनमें भय व्याप्त है. वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकड़कर राजदारी में छोड़ दिया. गौरतलब है कि इस पूरे मामले में लोगों का अमानवीय चेहरा भी देखने को मिला. वन विभाग की टीम के द्वारा पकड़े गए मगरमच्छ को घसीटते हुए ले जाया गया.